Saturday, March 14, 2020

उत्तराखंड में जारी हुए डाक टिकट

जय गुरु देव            उत्तराखंड से सम्बन्धित डाक टिकट          mission 2021-22
1-पंडित गोविंद बल्लभ पंत का नाम का डाक टिकट 1965 में 15 पैसे का जारी हुआ इसके बाद 1988 में गोविंद बल्लभ पंत के नाम का डाक टिकट 60 पैसे का जारी हुआl
2-भारतीय सर्वेक्षण विभाग के नाम का डाक टिकट 1967 को 15 पैसे का जारी किया गयाl
3-स्वामी रामतीर्थ के नाम का डाक टिकट 1966 को 15 पैसे का जारी किया गयाl
4-उत्तराखंड राज्य पक्षी मोनाल के नाम का डाक टिकट 1975 को ₹2 का जारी किया गयाl
5-उत्तराखंड के राज्य वृक्ष बुरास के नाम का डाक टिकट 1977में 50 पैसे का जारी हुआ! 
6-भारतीय सैन्य अकादमी के नाम का डाक टिकट 1982 में 50 पैसे का जारी किया गयाl
7-उत्तराखंड के राजकीय पुष्प ब्रह्मकमल के नाम का डाक टिकट 1982 को 2.85₹ का जारी किया गयाl
8-आदि गुरु शंकराचार्य के नाम का डाक टिकट 1989 में 60 पैसे का जारी किया गयाl
9-श्री राम शर्मा आचार्य के नाम का डाक टिकट 1991 में ₹1 का जारी किया गयाl
10-चंद्र सिंह गढ़वाली के नाम का डाक टिकट 23 अप्रैल 1994 को ₹1 का जारी किया गयाl
11-राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज के नाम का डाक टिकट 1997 को ₹2 का जारी किया गयाl
12-रूड़की विश्वविद्यालय के नाम का डाक टिकट 1997 को ₹8 का जारी किया गयाl
13-देहरादून रेल के नाम का डाक टिकट 2000 को ₹15 का जारी किया गयाl
14-केदारनाथ धाम के नाम का डाक टिकट 2001 में ₹4 का जारी किया गयाl
15-गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के नाम का डाक टिकट 2002 में ₹5 का जारी किया गयाl
16-बद्रीनाथ धाम के नाम का डाक टिकट 2003 में ₹5 का जारी किया गयाl
17-कैम्पटी जलप्रपात के नाम का डाक टिकट 2003 में ₹5 का जारी किया गया।
 18-जिम कार्बेट के नाम का डाक टिकट 1976 को 25 पैसे का जारी किया गयाl
19- राहुल सांकृत्यायन के नाम का डाक टिकट 1993 में 100 पैसे का जारी किया गयाl
20-रूपकुंड झील के नाम का डाक टिकट का 2006 में ₹5 का जारी किया गयाl
21-नंदा देवी राजजात यात्रा के नाम का डाक टिकट 2014 को ₹2 का जारी किया गयाl
22-गढ़वाल रेजीमेंट की तीसरी बटालियन के नाम का डाक टिकट 19 नवंबर 2016 को ₹5 का जारी किया गया
23-कुमाऊं रेजिमेंट की तीसरी बटालियन के नाम का डाक टिकट 23 अक्टूबर 2017 को ₹5 का जारी किया गयाl
24-हेमवती नंदन बहुगुणा के नाम का डाक टिकट 25 अप्रैल 2018 को ₹5 का जारी किया गयाl
25-गोमुख के नाम का डाक टिकट 1983 को जारी किया गयाl
26-स्वामी श्रद्धानंद के नाम का डाक टिकट 1970 को 20 पैसे का जारी किया गयाl
27-नैन सिंह रावत के नाम का डाक टिकट 2004 को ₹5 का जारी किया गयाl
28-सुमित्रानंदन पंत के नाम का डाक टिकट 23 दिसंबर 2015 को ₹5 का जारी किया गयाl
29-कार्बेट नेशनल पार्क के नाम का डाक टिकट 15 सितंबर 1986 को  एक रुपए जारी किया गयाl
30-गढ़वाल राइफल और गढ़वाल स्काउटस के नाम का डाक टिकट 5 मई 1987 को 100 पैसे का जारी किया गयाl

1 comment: