1.हल्द्वानी में 1955 में टाउन एरिया कमेटी की स्थापना की!
2.हल्द्वानी नगर पालिका की स्थापना 1897 में हुई!
3.22 मई 2011 को हल्द्वानी नगर को निगम का दर्जा प्राप्त हुआ!
4.कैचुलीं मंदिर नैनीताल जनपद में स्थित है!
5.नैनीताल के रानीबाग में चित्रश्वर गुफा/सिला है!
6 भक्ति धाम नकुचियाताल के पास है इसकी स्थापना मौनी माई (बसंती) ने की थी!
7.बद्रीनाथ व केदारनाथ की पैदल यात्रा करने वाला प्रथम यूरोपियन पी.बैरन था!
8.घोड़ाखाल में सैनिक स्कूल की स्थापना 21 मार्च 1966 को जयमाल सिंह ने की!
9.रामगढ़ को फलोद्यान का देश कहा जाता है यहां पर गागर नामक स्थान भी है जो गर्ग ऋषि की तपस्थली है!
10.रामगढ़ में ही महादेवी वर्मा ने मीरा कुटिया बनाई थी!
11.गुरु रवीन्द्रनाथ टैगोर 1913 तक रामगढ़ एलन गार्डन में रहे!
12.तालो का ताल नलपाल अर्थात कमलताल को कहा जाता है!
13.लैण्डस एंड नैनीताल का एक पर्यटक स्थल है जहां से खुरपाताल दिखता है!
14.कालाढूंगी को नया हल्द्वानी कहते हैं जो वोर नदी के तट पर है!
16.कार्बेट फॉल कालाढूंगी में स्थित है!
17.भीमताल झील का सर्वेक्षण 1871 में डॉक्टर एम्सवरी ने किया था!
18.सातताल अश्व के खुर के समान है!
19.नलदमयंती ताल पांच कोनो वाला ताल है!
20.लोखाम देवता मंदिर ओखल कांडा में किसी के पास लोखामताल तथा हरीश ताल है!
21.सत्कुमार सरोवर नकुचियाताल को कहते हैं!
22. सन 1912 ईस्वी में टीवी रोग के लिए टीवी सेनिटोरीयम खोला गया जिसकी स्थापना किंग जॉर्ज एडम सप्तम ने की!
22.राजकीय वेधशाला की स्थापना 20 अप्रैल 1954 को वाराणसी में हुई इसे 1955 में नैनीताल लाया गया और 1961 से यह मनेरा पिक पर स्थित है!
23.डोरो थी सीट टिफिन टॉप का नाम है जो नैनीताल में है!
24.1993 में यशोधर मठपाल ने खुटानी में लोक संस्कृति संग्रहालय की स्थापना की!
25.ककड़ीघाट कोसी तथा सीरता नदी के संगम पर है यहीं पर कर्कटेश्वर महादेव मंदिर है!
26. गुफा महादेव मंदिर नैनीताल के कृष्णापुर क्षेत्र में कृष्णा शाह ने बनाया था!
27. हनुमानगढ़ी की स्थापना 1940 में बाबा नीम करौली ने की थी! इसी के पास लीलाशाह आश्रम भी है!
28.चीना बाबा मंदिर,केब गार्डन नैनीताल में स्थित है!
29.मैथोडिस्ट चर्च की नींव 1858 में पडी पर यह अस्तित्व में 1860 में आया! पादरी विलियम बटलर ने यहां गिरजाघर बनाया था!
30.1890 ईस्वी में नैनीताल में एल्फेड विल्फोर्ड निकोलस चर्च की नींव रखी जो बनकर 1896 में तैयार हुई!
31.किलवरी नैनीताल की एक चोटी है!
32. सेंट्रल जोन्स चर्च एक प्राचीन स्मारक है जो 2 अप्रैल 1848 को खोला गया!
33. हिडिंबा पर्वत नैनीताल में स्थित है तथा हिडिंबा मंदिर चंपावत में स्थित है!
34. नैनीताल का उपनाम नयनशार भी है!
35. हिमालय संग्रहालय की स्थापना 2005 में कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में हुई!
36. तितली संग्रहालय नकुचियाताल के पास स्थित है!
No comments:
Post a Comment