Friday, May 13, 2022

अर्थशास्त्र भाग 1

        ✴️अर्थशास्त्र का सामान्य परिचय✴️
✴️अर्थशास्त्र का पिता एडम स्मिथ को कहा जाता है इन्होंने अपनी पुस्तक द वेल्थ ऑफ नेशन(1776) में अर्थशास्त्र को धन का विज्ञान कहा है यह पूंजीवादी अर्थव्यवस्था के पक्ष में थे! 
✴️ अर्थशास्त्र का पितामह जांच मेनार्ड केंस कहा जाता है  इनकी पुस्तक द जनरल थ्योरी ऑफ एंप्लॉयमेंट और इंटरेस्ट एंड मनी (1936) थी  इनके अनुसार  पूंजीवादी अर्थव्यवस्था द्वारा समाजवादी अर्थव्यवस्था को अपने में समाहित करना चाहिए! 
✴️ 1950 में ऑस्कर लांज ने सुझाव दिया कि समाजवादी अर्थव्यवस्था को पूंजीवादी अर्थव्यवस्था के अच्छे तत्वो को अपने में समाहित करने चाहिए! 
✴️ समाजवादी अर्थव्यवस्था केंद्रीकृत अर्थव्यवस्था होती है जिसे सर्वप्रथम 1917 में सोवियत संघ ने अपनाया था! 
✴️ समाजवादी अर्थव्यवस्था का पहला मत दास कैपिटल में कॉल मार्स ने दिया! 
✴️ प्राथमिक क्षेत्र में सर्वाधिक श्रमिक होते हैं हित में कार्य करने वाले श्रमिकों को रेड कॉलर जॉब कहते हैं! यह किसी क्षेत्र पर आधारित होता है! 
✴️ द्वितीय क्षेत्र सबसे अधिक रोजगार देने वाला क्षेत्र है जिसमें कार्य करने वाले श्रमिकों को ब्लू कॉलर जॉब कहते हैं! यह औद्योगिक क्षेत्र पर आधारित होता है! 
✴️ तृतीय क्षेत्र को सेवा का क्षेत्र कहते हैं इस में कार्य करने वाले श्रमिकों को व्हाइट कॉलर जॉब के अंतर्गत रखा जाता है! 
Note- द्वितीयक क्षेत्र के कुशल श्रमिकों को भी व्हाइट कॉलर जॉब के अंतर्गत रखा जाता है! 
✴️ पूंजीवादी अर्थव्यवस्था बाजार की शक्ति अर्थात मांग  तथा पूर्ति पर आधारित होती है! 
✴️ वाशिंगटन समिति का संबंध विकासशील देशों की आर्थिक स्थिति को सुधारने से है इसे यह नाम अमेरिका के अर्थशास्त्री जॉन विलियमसन ने 1989 में दिया था इसकी कमियों को दूर करने के लिए जोशुआ कुपर रेमो द्वारा 2004 में ब्राजील समिति का प्रस्ताव पारित किया! 

Wednesday, May 4, 2022

उत्तराखंड के 2100 महत्वपूर्ण प्रश्न संग्रह-

            ✴️उत्तराखंड 2100 प्रश्न संग्रह✴️
1.हल्द्वानी में 1955 में टाउन एरिया कमेटी की स्थापना की! 
2.हल्द्वानी नगर पालिका की स्थापना 1897 में हुई! 
3.22 मई 2011 को हल्द्वानी नगर को निगम का दर्जा प्राप्त हुआ! 
4.कैचुलीं मंदिर नैनीताल जनपद में स्थित है! 
5.नैनीताल के रानीबाग में चित्रश्वर गुफा/सिला है! 
6 भक्ति धाम नकुचियाताल के पास है  इसकी स्थापना मौनी माई  (बसंती) ने की थी! 
7.बद्रीनाथ व केदारनाथ की पैदल यात्रा करने वाला प्रथम यूरोपियन पी.बैरन था! 
8.घोड़ाखाल में सैनिक स्कूल की स्थापना 21 मार्च 1966 को जयमाल सिंह ने की! 
9.रामगढ़ को फलोद्यान का देश कहा जाता है यहां पर गागर नामक स्थान भी है जो गर्ग ऋषि की तपस्थली है! 
10.रामगढ़ में ही महादेवी वर्मा ने मीरा कुटिया बनाई थी! 
11.गुरु रवीन्द्रनाथ टैगोर 1913 तक रामगढ़ एलन गार्डन में रहे! 
12.तालो का ताल  नलपाल अर्थात कमलताल को कहा जाता है! 
13.लैण्डस एंड नैनीताल का एक पर्यटक स्थल है जहां से खुरपाताल दिखता है! 
14.कालाढूंगी को नया हल्द्वानी कहते हैं जो वोर नदी के तट पर है! 
16.कार्बेट फॉल कालाढूंगी में स्थित है! 
17.भीमताल झील का सर्वेक्षण 1871 में डॉक्टर एम्सवरी ने किया था! 
18.सातताल अश्व के खुर के समान है!
19.नलदमयंती ताल पांच कोनो वाला ताल है! 
20.लोखाम देवता मंदिर ओखल कांडा में किसी के पास लोखामताल तथा हरीश ताल है! 
21.सत्कुमार सरोवर नकुचियाताल को कहते हैं! 
22. सन 1912 ईस्वी में टीवी रोग के लिए टीवी सेनिटोरीयम खोला गया जिसकी स्थापना किंग जॉर्ज एडम सप्तम ने की! 
22.राजकीय वेधशाला की स्थापना 20 अप्रैल 1954 को वाराणसी में हुई इसे 1955 में नैनीताल लाया गया और 1961 से यह मनेरा पिक पर स्थित है! 
23.डोरो थी सीट  टिफिन टॉप का नाम है जो नैनीताल में है! 
24.1993 में यशोधर मठपाल ने खुटानी में लोक संस्कृति संग्रहालय की स्थापना की! 
25.ककड़ीघाट कोसी तथा सीरता नदी के संगम पर है यहीं पर कर्कटेश्वर महादेव मंदिर है! 
26. गुफा महादेव मंदिर नैनीताल के कृष्णापुर क्षेत्र में कृष्णा शाह ने बनाया था! 
27. हनुमानगढ़ी की स्थापना 1940 में बाबा नीम करौली ने की थी! इसी के पास लीलाशाह आश्रम भी है! 
28.चीना बाबा मंदिर,केब गार्डन नैनीताल में स्थित है! 
29.मैथोडिस्ट चर्च की  नींव 1858 में  पडी  पर यह अस्तित्व में 1860 में आया! पादरी विलियम बटलर ने यहां गिरजाघर बनाया था! 
30.1890 ईस्वी में नैनीताल में  एल्फेड विल्फोर्ड निकोलस चर्च की नींव रखी जो बनकर 1896 में तैयार हुई! 
31.किलवरी नैनीताल की एक चोटी है! 
32. सेंट्रल जोन्स चर्च एक प्राचीन स्मारक है जो 2 अप्रैल 1848 को खोला गया! 
33. हिडिंबा पर्वत नैनीताल में स्थित है तथा हिडिंबा मंदिर चंपावत में स्थित है! 
34. नैनीताल का उपनाम नयनशार भी है! 
35. हिमालय संग्रहालय की स्थापना 2005 में कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में हुई! 
36. तितली संग्रहालय नकुचियाताल के पास स्थित है! 




Monday, May 2, 2022

संघीय कार्यपालिका राजनीति विज्ञान भाग 10

                    ✴️संघीय कार्यपालिका✴️
संघीय कार्यपालिका का वर्णन संविधान के भाग 5 के अनुच्छेद 52 से 78 तक किया गया है इसके अंतर्गत राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति प्रधानमंत्री मंत्रिमंडल तथा महान्यायवादी शामिल है! 
✴️राष्ट्रपति-
⚫अनुच्छेद 52 के तहत भारत का 1 राष्ट्रपति होगा! 
⚫ अनुच्छेद 53 के तहत यह कार्यपालिका की शक्ति इस पर नहीं तो होगी तथा यह तीनों सेनाओं का प्रमुख होगा! 
⚫ अनुच्छेद 54 में राष्ट्रपति के निर्वाचन का वर्णन किया गया है! 
⚫ अनुच्छेद 55 के तहत राष्ट्रपति के निर्वाचन की रीति है जिसमें यह पता चलता है कि राष्ट्रपति का चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से अनुपाती प्रतिनिधि प्रणाली के एकल संक्रमणीय मत पद्धति से गुप्त मतदान द्वारा होगा! 
नोट- डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद का चुनाव संविधान सभा द्वारा हुआ! 
अनुच्छेद 56 के तहत राष्ट्रपति का कार्यकाल 5 वर्ष तथा उपराष्ट्रपति को अपना त्यागपत्र देगा! 
⚫ अनुच्छेद 57 के तहत राष्ट्रपति कार्यकाल खत्म होने के बाद फिर से पुनः निर्वाचित हो सकता है! 
⚫ अनुच्छेद 58 में राष्ट्रपति बनने के लिए मुख्य शर्ते हैं! 
⚫ अनुच्छेद 59 में राष्ट्रपति बनने के लिए प्रमुख योग्यताओं का वर्णन है! 
⚫ अनुच्छेद 60 के तहत राष्ट्रपति को उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश या उसकी अनुपस्थिति में वरिष्ठ न्यायाधीश शपथ दिलाएगा! 
⚫ अनुच्छेद 61 में  राष्ट्रपति पर महाभियोग प्रक्रिया है जो संसद के किसी भी सदन में हो सकती है! 
⚫ अनुच्छेद 71 के तहत राष्ट्रपति के निर्वाचन संबंधित विवाद उच्चतम न्यायालय हल करेगा 
⚫ अनुच्छेद 72 के तहत राष्ट्रपति को क्षमादान का  अधिकार है! 
⚫ अनुच्छेद 74 के तहत राष्ट्रपति प्रधानमंत्री की सिफारिश पर मंत्रिमंडल का निर्माण करेगा! 
⚫ अनुच्छेद 75 के तहत राष्ट्रपति प्रधानमंत्री की नियुक्ति करेंगा! 
⚫ अनुच्छेद 77 के तहत भारत सरकार के सभी कार्य राष्ट्रपति के नाम पर किए जायगे! 
⚫ अनुच्छेद 79 के तहत  राष्ट्रपति संसद का एक अंग होगा! 
⚫ अनुच्छेद 80 के तहत राष्ट्रपति राज्यसभा में 12 सदस्य मनोनीत कर सकता है! 
नोट- राष्ट्रपति अनुच्छेद 331 के तहत लोकसभा में दो एंग्लो इंडियन सदस्य को मनोनीत कर सकता है! 
⚫ अनुच्छेद 85 के तहत राष्ट्रपति सदनों की बैठक बुलाता है संबोधित करता है और संसद को शुरू कर सकता है और विघटित कर सकता है! 
नोट- अनुच्छेद 108 के तहत राष्ट्रपति संयुक्त बैठक बुलाता है परंतु इसकी अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष करता है! 
⚫ अनुच्छेद 87 के तहत राष्ट्रपति नए चुनाव के बाद प्रत्येक वर्ष संसद के प्रथम अधिवेशन को संबोधित करता है! 
⚫ अनुच्छेद 111 में राष्ट्रपति के पास पॉकेट वीटो शक्ति है जिसका प्रयोग सर्वप्रथम 1986 में सबसे युवा राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह जी ने किया!  यह पॉकेट वीटो का संबंध डाक विभाग से था! 
⚫ अनुच्छेद 108 के तहत राष्ट्रपति संयुक्त बैठक बुला सकता है परंतु यह संयुक्त बैठक धन विधेयक संबंध में नहीं होगी! 
⚫ अनुच्छेद 109 के तहत धन विधेयक प्रस्तुत करने से पहले राष्ट्रपति की अनुमति लेना अनिवार्य है! 
⚫ अनुच्छेद 117 के तहत राष्ट्रपति  वित्त विधेयक संबंधित शक्ति अभी प्राप्त है! 
⚫ अनुच्छेद 123 के तहत राष्ट्रपति अध्यादेश जारी कर सकता है! 
⚫ अनुच्छेद 143 के तहत न्यायाधीशों से परामर्श का अधिकार भी राष्ट्रपति को है! 
⚫ राष्ट्रपति अनुच्छेद 352 के तहत राष्ट्रीय आपातकाल अनुच्छेद 356 के तहत राष्ट्रपति शासन और अनुच्छेद 360 के तहत वित्तीय आपातकाल लगा सकते हैं!