2- गैरसैण को कब उत्तराखंड की राजधानी बनाने की घोषणा हुई- 4 मार्च 2020
3- गैरसैण कब उत्तराखंड की अधिकारिक राजधानी बनी- 8 जून 2020
4- वर्तमान में उत्तराखंड में आंग्ल भारतीय सदस्य कौन है- जार्ज इवान गेगरिमैन
5- विधानसभा के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद का उल्लेख है- अनुच्छेद 178 में
6- उत्तराखंड के प्रथम प्रोटो स्पीकर कौन थे-काजी मोहम्मद मोहियुद्दीन
7- प्रथम नेता प्रतिपक्ष कौन थे- भगत सिंह कोश्यारी
8- वर्तमान में विधानसभा अध्यक्ष कौन है- प्रेमचंद्र अग्रवाल
9- वर्तमान में विधानसभा उपाध्यक्ष है-रघुनाथ सिंह चौहान
10- पहली महिला विधानसभा उपाध्यक्ष है- विजया बड़थ्वाल
11- वर्तमान नेता प्रतिपक्ष कौन है-प्रीतम सिह
12- राज्य गठन के समय भारत के प्रधानमंत्री कौन थे- अटल बिहारी बाजपेई
13- गढ़वाल जिले का गठन कब किया गया- 1939
14- राज्य में पटवारी व्यवस्था की शुरुआत किसने की- 1817 ट्रेल
15- आज की पटवारी व्यवस्था की शुरुआत कब से की गई थी- 1819
16- कुमाऊं को नॉन रेगुलेटिंग जिला कब बनाया गया- 1815
17- अल्मोड़ा नैनीताल जिले का गठन कब हुआ-15 अक्टूबर 1891
18- कुमाऊं कमिश्नर का सर्जन कब हुआ- 1929 में
19- कुमाऊं कमिश्नर का पद कब समाप्त किया गया- 1933 में
20- कब पुनः कुमाऊं में कमिश्नर की नियुक्ति की गई- 25 जून 1957
21- रुद्रप्रयाग जनपद की स्थापना कब हुई- 16 सितंबर 1997
22- गढ़वाल मंडल की स्थापना कब हुई- दिसंबर 1968
23- सबसे लंबी अवधि तक राज्य के राज्यपाल रहे-सुदर्शन अग्रवाल
24- सबसे कम समय के लिए राज्यपाल रहे- बनवारी लाल जोशी
25- नित्यानंद स्वामी का मूल निवास स्थान कहां का था-हरियाणा
26- सबसे कम समय के लिए मुख्यमंत्री रहने वाले व्यक्ति थे- हरीश रावत
27- उत्तराखंड के पहले मुख्य न्यायाधीश कौन थे- अशोक अभ्यंकर देसाई
28- उत्तराखंड के पहले रजिस्टार जनरल थे -जीसीएम रावत
29- वर्तमान रजिस्ट्रार जनरल है-धनंजय चतुर्वेदी
30- वर्तमान मुख्य न्यायाधीश है-रघुवेंद्र सिंह चौहान
31- राज्य में कुल कितने न्यायाधीश पद स्वीकृत हैं-12
32- राज्य में लोकायुक्त निवारण अधिनियम पारित हुआ- 1 नवंबर 2011
33- राज्य के प्रथम लोकायुक्त थे- सैयद हैदर रजा
34- उत्तराखंड में स्टूडेंट फाउंडेशन की स्थापना कब हुई-17 जनवरी 1930 हीरा वल्लभ त्रिपाठी व वैद्य रतन लाल चातक
35- उत्तराखंड में सहकारिता आंदोलन की शुरुआत कब हुई- 1937-40 हीरालाल त्रिपाठी
36- इसकी गिरफ्तारी को गांधी जी ने राष्ट्रीय के खिलाफ अपराध का नाम दिया- महावीर त्यागी
37- आजादी का आंदोलन:हंसते हुए आंसू किसकी रचना है- महावीर त्यागी
38- महावीर त्यागी ने हिंदुस्तानी पुस्तक को किन दो भागों में प्रकाशित किया- वह क्रांति के दिन,मेरी कौन सुनेगा
39- दूसरी महिला सांसद कौन थी- इला पंत 1998 नैनीताल सीट
40- राज्य के एकमात्र महिला राज्यसभा सांसद बनी- मनोरमा शर्मा डोबरियाल 2014
41- पौड़ी सीट से प्रथम सांसद कौन थे- भक्त दर्शन
42- राज्य गठन के समय पौड़ी सीट से सांसद कौन थे- भुवन चंद्र खंडूरी
43- हरिद्वार से पहले सांसद कौन थे- भगवानदास राठौर
44- राज्य गठन के समय हरिद्वार सीट से सांसद कौन थे-हरपाल सिंह साथी
45- नैनीताल सीट से पहले सांसद कौन थे- सीडी पांडे
47- राज्य गठन के समय नैनीताल सीट से सांसद थे- नारायण दत्त तिवारी
48- टिहरी सीट से पहले सांसद कौन थे- कमलेंद्रूमति शाह
49- राज्य गठन के समय टिहरी सीट से सांसद कौन थे- मानवेंद्र शाह
50 अल्मोड़ा सीट से प्रथम सांसद कौन थे- देवी दत्त पंत
51- अल्मोड़ा सीट से राज्य गठन के समय सांसद कौन थे-बच्ची सिंह रावत
52- उत्तराखंड पंचायती राज अधिनियम 2016 कब लागू किया गया- 4 अप्रैल 2016
53- पंचायत में महिलाओं हेतु 50% आरक्षण कब लागू किया गया- मार्च 2008
54- राज्य में कितने नगर निगम,नगर पालिका और नगर पंचायत है- क्रमशः 8,39,47
55- उत्तर भारत की प्रथम नगर पालिका बनी- 3 अक्टूबर 1850 नैनीताल
56- अल्मोड़ा व टिहरी नगर पालिका कि स्थापना- 1864
57- मसूरी नगर पालिका की स्थापना-1873
58- देहरादून नगर पालिका की स्थापना-1867
59- हल्द्वानी काठगोदाम नगर पालिका की स्थापना- 1942
60- हरिद्वार नगर पालिका की स्थापना- 1968 में
61- रुड़की नगर पालिका की स्थापना- 1868 में
62- रुद्रपुर नगर पालिका की स्थापना- 1970 में
63- काशीपुर नगर पालिका की स्थापना हुई-1872
64- ऋषिकेश नगर पालिका की स्थापना हुई-1981
65- कोटद्वार नगर पालिका की स्थापना हुई-1951
66- हल्द्वानी नगर निगम की स्थापना और हरिद्वार नगर निगम की स्थापना हुई- 2011
67- देहरादून नगर निगम की स्थापना हुई- 2003
68- रुड़की रुद्रपुर काशीपुर नगर निगम की स्थापना हुई थी- 2013
69- ऋषिकेश कोटद्वार नगर निगम की स्थापना हुई-2017
70- राज्य में नगरी विकास प्राधिकरण की स्थापना हुई- 2 दिसंबर 2002
71- राज्य नगरीय विकास अभिकरण का गठन हुआ- 6 जुलाई 2001 देहरादून
72- देहरादून मसूरी विकास प्राधिकरण की स्थापना हुई- 29 अक्टूबर 1984
73- हरिद्वार विकास प्राधिकरण का गठन हुआ-2 मई 1986
74- दून घाटी विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण का गठन हुआ- 11 मार्च 1987
75- स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना- 1 दिसंबर 1997
76- मलिन बस्ती सुधार कार्यक्रम शुरू हुए-1996-97
79- वाल्मिकी अंबेडकर आवास योजना कब लागू हुई-दिसंबर 2001
80- जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीनीकरण मिशन योजना आरंभ हुई- 2005.
81- राष्ट्रीय शहरी परिवहन नीति लागू हुई- 2006
82- राष्ट्रीय शहरी स्वच्छता नीति लागू हुई- 2008
83- राष्ट्रीय शहर विकास और विस्तार योजना शुरू हुई-21 जनवरी 2015
84- स्मार्ट सिटी योजना शुरू हुई- 25 जून 2015
85- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना शुरू हुई-सितंबर 2013
86- अल्मोड़ा छावनी की स्थापना- 1815
87- रुड़की छावनी बोर्ड की स्थापना- 1853
88- चकराता छावनी और रानीखेत छावनी बोर्ड की स्थापना कब हुई-1869
89- लंढौर व नैनीताल छावनी बनी-क्रमश 1872,1878
90- लैसडाउन छावनी और देरादुन छावनी बनी- क्रमश 1867 व 1913
91- क्लेमेंटटाउन छावनी का गठन-1941
92- उत्तराखंड मे राजस्व पुलिस व्यवस्था-1874
93- राज्य गठन के बाद पुलिस एक्ट अस्तित्व मे आया- 2011
94- केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखंड को विशेष राज्य का दर्जा दिया- 2 मई 2001
95- उत्तराखंड विशेष राज्य दर्जा कब से लागू हुआ- 1 अप्रैल 2001
96- उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था है- मनीआर्डर अर्थव्यवस्था
97- उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की स्थापना हुई-1 नवंबर 2012 को
98- राज्य का पहला बैंक कौन सा था-1822 अवध कामर्शियल बैक
99- उत्तराखंड अर्बन बैंक की कुल कितनी शाखाएं हैं- 50
100- नैनीताल की स्थापना कब हुई- 1922 गोविंद बल्लभ पंत
101- कुर्मांचल नगर सहकारी बैंक की स्थापना-1883 चंद्र लाल सहा टुलघरिया
103- टिहरी में बैंक ऑफ गढ़वाल की स्थापना कब हुई -1910 की कृति शाह
104- दुर्गा मोहन साह बैंक की स्थापना कब हुई-1928 रानीखेत
105- अल्मोड़ा को ऑपरेटिव बैंक की स्थापना- 1984 जय दत्त जोशी
106- खटीमा ग्राम बैंक की स्थापना हुई- 1904 हीरा बल्लभ पांडे
107- खटीमा ग्राम बैंक की स्थापना कब हुई-1920 हल्द्वानी
108- उत्तराखंड कौन सी पंचवर्षीय योजना में अस्तित्व में आया- 9 वी पंचवर्षीय योजना
109- राज्य में औद्योगिक नीति कब लागू हुई थी-8 जुलाई 2001
110- राज्य में सिडकुल की स्थापना कब हुई और इसका मुख्यालय कहां है- 2002 देहरादून
111- राज्य में ब्रिडकुल की स्थापना कब हुई इसका मुख्यालय कहां है- 25 मार्च 2008 मुख्यालय देहरादून
112- उत्तराखंड उधम एकल खिड़की सुगमता और अनुज्ञापन अधिनियम कब लागू हुआ- 21 दिसंबर 2015
113- उत्तराखंड में चीनी मिले हैं-10
114- स्ट्रेडिया केमिकल लिमिटेड कुअनवाला सीमेंट फैक्ट्री है- रानीपोखरी देहरादून
115- डेस्टिनेशन उत्तराखंड सम्मेलन कब हुआ- 7-8 अक्टूबर 2018 रायपुर देहरादून
116- उत्तराखंड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का गठन हुआ- 17 अगस्त 2002
117- उत्तराखंड में हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद द्वारा उत्पादित वस्तुओं को किस ब्रांड के नाम से भेजते हैं- हिमाद्रि ब्रांड
118- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की शुरुआत कब से हुई- 15 अगस्त 2008
119- राजकीय भेड प्रजनन एंव उन अनुसंधान केन्द्र कि स्थापना- 1950 पीपलकोटी चमोली
120- उत्तराखंड खनन नीति कब लागू की गई- 4 अप्रैल 2001
121- पनचक्की को लघुउघोग का दर्जा मिला- अप्रैल 2001
122- कत्था फैक्ट्री हल्द्वानी की स्थापना कब हुई-1934
123- भारत हैवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड कि स्थापना- 1962 हरिद्वार
124- हिन्दूस्तान मशीन टुल्स(HMT) कि स्थापना- 1985 रानीबाग
125- हिमालयन ग्लास वक्र लिमिटेड कि स्थापना- 1904 बंद 1908 राजपुर
126- उत्तराखंड पर्यटक विकास बोर्ड का गठन हुआ- 28 नवम्बर 2001
127- राज्य मे प्रथम पर्यटक नीति व नई पर्यटक नीति लागू हुई- क्रमश: 26 अप्रैल 2001, 2018
128- राज्य मे पर्यटक वर्ष मनाया गया- 2015
129- दीनदयाल उपाध्याय आवास विकास योजना की शुरुआत कब से हुई- 2018
130- घर आवास योजना की शुरुआत कब से हुई- 2015
131- वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना की शुरुआत हुई- 2002 से
132- उत्तराखंड का पहला विद्यालय कब और कहां खोला गया- 1840 श्रीनगर
132- कुमाऊं में शिक्षा विभाग का गठन किया गया- 1857
133- अल्मोड़ा में प्रथम मिशन स्कूल कब खोला गया- 1844
135- अल्मोड़ा मिशन स्कूल को कब एमजेकॉलेज बनाया गया-1871
136- टिहरी में अंग्रेजी शिक्षा की शुरुआत का श्रेय जाता है- प्रताप शाह
137- गढ़वाल का प्रथम हाई स्कूल कहां खोला गया- 1902 चोपड़ा पौड़ी
138- कुमाऊं में बालिका शिक्षा की शुरुआत कब से हुई- 1867 से
139- देहरादून में वन महाविद्यालय की नींव कब रखी गई-1878 में
140- सेंट जॉर्ज कॉलेज की स्थापना कब हुई-1853 मसूरी
141- वेल्हेम गर्ल्स हाई स्कूल की स्थापना कब हुई-1857 देहरादून
142- वेल्हेम बॉयज स्कूल की स्थापना कब हुई-1937 देहरादून
143- शेरवुड कॉलेज की स्थापना कब हुई- 1869 नैनीताल
144- लंढौर लैंग्वेज स्कूल की स्थापना कब हुई कब हुई- 1870
145- विडला विद्या मंदिर की स्थापना हुई-1947 नैनीताल
146- महादेवी कन्या पाठशाला की स्थापना- 1902 देहरादून
147- वाइनबर्ग एलेन स्कूल मसूरी की स्थापना हुई-1887
148- वुडस्टॉक स्कूल मसूरी की स्थापना कब हुई-1901
149- कान्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल की स्थापना-1902 देहरादून
150- डीएवी में प्रथम बार डिग्री की कब से शुरू हुई- 1946
151- डीएसबी नैनीताल की स्थापना कब हुई-1951 ठाकुर दान सिंह मालदार
152- अल्मोड़ा डिग्री कॉलेज की स्थापना हुई- 1949
153- मोती राम बाबू राम कॉलेज की स्थापना हुई -1960 हल्द्वानी
154- पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय किसके सहयोग से बनाया गया- अमेरिका
155- श्री गुरु राम राय विद्यालय की स्थापना हुई- महंत इंद्रयेश
156- दयानंद महिला प्रशिक्षण महाविद्यालय की स्थापना हुई- 1960 देहरादून
157- गढ़वाल का पहला डिग्री कॉलेज किस की मदद से बनाया गया और कहां बनाया गया- 1961 उद्योगपति बिरला श्रीनगर
158- दून विश्वविद्यालय की स्थापना हुई- 14 नवंबर 2004
159- उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना- 21 अप्रैल 2005 हरिद्वार
160- तकनीकी विश्वविद्यालय की स्थापना- 27 जनवरी 2005 देहरादून
162- श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की स्थापना हुई- 29 अक्टूबर 2012 टिहरी
163- विधि विश्वविद्यालय की स्थापना- 2011 भवाली
164- वीर चंद्र सिंह गढ़वाली उद्यानिकी एवं वानिकी विधि विश्वविद्यालय की स्थापना- 26 सितंबर 2011 भरसार पौड़ी
165- आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय की स्थापना-देहरादून 2011
166- गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय की स्थापना- 4 मार्च 1902 हरिद्वार
167- वन अनुसंधान संस्थान की स्थापना- विश्वविद्यालय के रूप में 1991
168- ग्राफिक एरा देहरादून की स्थापना- 2008
169-देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार की स्थापना-11 अप्रैल 2002
170- यूनिवर्सिटी आप पैट्रोलियम देहरादून की स्थापना- 2003
171- पतंजलि विश्वविद्यालय की स्थापना- 2007 हरिद्वार
172- पतंजलि योग विद्यापीठ की स्थापना- 25 मार्च 2006
173- ग्राफिक एरा पर्वती विश्वविद्यालय देहरादून की स्थापना-2011
174- हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज ड्रीम्ड विश्वविद्यालय देहरादून की स्थापना- 2007 स्वामी राम
175- हिमालयन विश्वविद्यालय देहरादून की स्थापना-2012
176- हिमगिरी डीम्ड विश्वविद्यालय देहरादून की स्थापना- 27 अप्रैल 2011
177- उत्तरांचल विश्वविद्यालय देहरादून की स्थापना-2012
178- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी नीत की स्थापना- 2009 श्रीनगर
179- कुमाऊँ इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट की स्थापना- 1991
180- बिरला इंस्टीट्यूट आफ अप्लाइड साइंसेज भीमताल की स्थापना- 1969
181- आईआईटी रुड़की की स्थापना- 2001
182- गोविंद बल्लभ पंत पर्यावरण अनुसंधान संस्थान कटारमल की स्थापना- 1988-89
183- विवेकानंद कृषि अनुसंधान संस्थान कटारमल की स्थापना- 1924
184- हाई एटीट्यूड अट प्लांट जूलॉजी रिसर्च सेंटर श्रीनगर की स्थापना- जुलाई 1979
185- फॉरेस्ट ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट हल्द्वानी की स्थापना- 1978
186- केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान की स्थापना कब हुई- 1953 रुड़की
187- वाडिया हिमालय जियोलॉजी संस्थान की स्थापना- 1968 देहरादून
188- सिंचाई अनुसंधान संस्थान की स्थापना कब हुई- 1928 रुड़की
189- राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान की स्थापना कब हुई- 1979 रुड़की
190- संरचना अभियांत्रिकी अनुसंधान केंद्र की स्थापना कब हुई- जून 1965 रुड़की
191- भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण कहां स्थित है-1914 देहरादून
192- हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा कब मिला- 15 जनवरी 2009
193- हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय को हेमवती नंदन बहुगुणा जी का नाम कब मिला- अप्रैल 1989
194- दून विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई- 27 जनवरी 2005
195- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्रतियोगी संस्थान की स्थापना हुई- 2016 टनकपुर
196- गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई- 4 मार्च 1902
197- गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय को विश्वविद्यालय का दर्जा कब मिला- 1962
198- वन अनुसंधान संस्थान की स्थापना कब हुई-1878
199- वन अनुसंधान संस्थान का नाम कब इम्पीरियल फारेस्ट स्कुल रखा गया-1884
200- राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन कब हुआ- 2003 देहरादून
201- अनुसूचित जाति आयोग का गठन कब हुआ- 2013
202- अनुसूचित जनजाति आयोग का गठन कब हुआ- 2013
203- अल्पसंख्यक आयोग का गठन कब हुआ- 27 मई 2003
204- महिला आयोग का गठन कब हुआ- 13 मई 2013
205- राज्य निर्वाचन आयोग का गठन कब हुआ- 30 जुलाई 2001
206- राज्य विद्युत नियामक आयोग का गठन कब हुआ-1 जनवरी 2002
207- लोक सेवा आयोग का गठन कब हुआ- 15 मई 2001
208- राज्य योजना आयोग का गठन कब हुआ- 21 मार्च 2001
209- राज्य मानवाधिकार आयोग का गठन कब हुआ-19 जुलाई 2011
210- बाल अधिकार संरक्षण आयोग का गठन कब हुआ-11 मई 2011
211- सेवा का अधिकार आयोग का गठन कब हुआ- 2014
212- उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का गठन कब हुआ- 17 नवंबर 2014
213- सफाई कर्मचारी आयोग का गठन कब हुआ- 30 जुलाई 2001
214- गौ सेवा आयोग का गठन कब हुआ-2010
215- उत्तराखंड ग्रामीण विकास व पलायन आयोग का गठन कब हुआ- 17 सितंबर 2017
216- नीम करोली बाबा का मूल नाम क्या था- लक्ष्मी नारायण शर्मा
217- कैंची धाम की स्थापना कब हुई- 15 जून 1964
218- बैरिस्टर मुकंदी लाल का जन्म कब हुआ- 14 अक्टूबर 1985 पाटली गांव
219- 18 सितंबर को जागर संरक्षण दिवस किसके जन्मदिन पर मनाया जाता है- प्रीतम भरतवाण
220- सूरज कांयो पुस्तक के लेखक कौन है- प्रीतम भरतवाण
221- खुचकण्डी नामन गीत संग्रह किसका है- नरेंद्र सिंह नेगी का
221- 12 अगस्त को किसके जन्मदिन को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया जाता है- नरेंद्र सिंह नेगी
222- उत्तराखंड के प्रशासनिक इतिहास पुस्तक के लेखक कौन है- रघुनंदन सिंह टोलिया
223- फूड फॉर थॉउट एंड एक्शन पुस्तक के लेखक कौन है- रघुनंदन सिंह टोलिया
224- 1942 में रस्किन ब्रांड को किस पुस्तक के लिए साहित्य अकादमी अवार्ड मिला- आवर ट्रीज स्टिल ग्रो इन देहरा
225- द रूम ऑन द रुप पुस्तक किसकी है- रस्किन ब्रांड
226- उत्तराखंड शोध संस्थान की स्थापना किसने की- 1974-75 गिरिराज शाह
227- दिल्ली से महारथी पत्रिका का संपादन किसने किया- श्री दुर्गा दत्त त्रिपाठी
228- शिव प्रसाद डबराल का जन्म कहां हुआ- 13 नवंबर 1912 पौड़ी जनपद
230- उत्तराखंड का अकबर किसे कहा जाता है- कीर्तिशाह
231- कुमाऊ का शिरोमणि कहा जाता है- शिरोमणि जोशी को
232- कुमाऊ का कुंभकरण कहा जाता है- कल्याण चंद्र चतुर्थ
233- नाक कटी रानी कहा जाता है- कर्णावती
234- मिनी कार्बेट कहा जाता है- ठाकुर दत्त जोशी
235- पहाड़ी गांधी किसे कहा जाता है- बाबा काशीराम को
236- पहाड़ का गांधी कहा जाता है- जसवंत सिंह बिष्ट
237- कुमाऊ का गांधी कहा जाता है- देवकीनंदन पांडे
238- नालागढ़ किसका प्राचीन नाम है- देहरादून
239- एकचक्रा किसे कहा जाता है- चकराता
240- चोहड पुर कहा जाता है- विकास नगर
241- मकरपुर किसका प्राचीन नाम है- खटीमा
242- दोरा किसका प्राचीन नाम है- द्वाराहाट
243- बिलारी दरऊ किलपुरी किसका प्राचीन नाम है- किच्छा
244-सहजगढ किसका प्राचीन नाम है- जसपुर
245- बिलोली गांव किसका प्राचीन नाम है-
कीर्ति नगर
No comments:
Post a Comment