उधमसिंह नगर
सामान्य जानकारी-
उत्तराखंड के सबसे दक्षिण का जिला उधम सिंह नगर है जिसकी स्थापना 30 सितंबर 1995 को हुई थी!
उधम सिंह नगर को नौलखिया माल और 84 माल के कहा जाता है!
उधम सिंह नगर का मुख्यालय रूद्रपुर है!
उधम सिंह नगर उत्तर प्रदेश के पांच जिले बिजनौर मुरादाबाद रामपुर बरेली पीलीभीत से सीमा बनाता है!
उधम सिंह नगर उत्तराखंड के 2 जिलों से सीमा बनाता है चंपावत और नैनीताल
उधम सिंह नगर नेपाल से भी सीमा बनाता है!
उधम सिंह नगर की दशकीय वृद्धि दर सर्वाधिक है!
विकासखंड-
रुद्रपुर जसपुर काशीपुर खटीमा सितारगंज बाजपुर गदरपुर
तहसील-
रुद्रपुर काशीपुर बाजपुर गदरपुर जसपुर किच्छा खटीमा सितारगंज
विधानसभा क्षेत्र-
रुद्रपुर काशीपुर बाजपुर गदरपुर जसपुर किच्छा खटीमा सितारगंज नानकमत्ता
उधम सिंह नगर के प्रमुख स्थल-
काशीपुर-
इस नगर की स्थापना 1639 में बाज बहादुर चंद के अधिकारी काशीनाथ ने की थी!
काशीपुर को गोविषाण नाम से भी जाना जाता है
यह नगर ढेला नदी के तट पर तथा इसे टाउन एरिया 1872 में बनाया गया!
1861 कनिंघम ने यहां का उत्खनन किया
यहां चंद्र तथा कत्युरी राजाओं ने 3 गढ बनाए थे लक्ष्मणपुर रामपुर और चैतान
1903 गोविंद बल्लभ पंत ने काशीपुर में हैप्पी क्लब की स्थापना की
ज्वालादेवी मंदिर (बाला सुंदरी मंदिर उज्जैनी देवी मंदिर) यह स्थित है जहां पर चैती मेला लगता है!
चंद्र शासकों द्वारा निर्मित कटोराताल दुर्ग भी यही है!
मॉन्टेश्वर महादेव मंदिर बहल्ला नदी के तट पर काशीपुर में स्थित है!
द्रोण सागर झील भी यही है!
तुमडिया बांध पीखा नदी पर है!
भारतीय प्रबंधन संस्थान की स्थापना 29 अप्रैल 2001 को काशीपुर में हुई!
गन्ना विकास संस्थान और राजकीय हथकरघा डिजाइन केंद्र काशीपुर में स्थित है!
वंशी ताल तथा खुजली देवी मंदिर काशीपुर में स्थित है!
रूद्रपुर-
इसकी स्थापना राजा रुद्रचंद ने की!
कल्याणी नदी के तट पर अटरिया देवी मंदिर भी रुद्रपुर में स्थित है
महर्षि दयानंद कीर्ति स्तंभ उधम सिंह नगर जनपद में स्थित है
उत्तराखंड ग्रामीण विकास संस्थान रुद्रपुर में स्थित है
औषधी विश्लेषण प्रयोगशाला उधम सिंह नगर में स्थित है
1954 में निर्मित हरि मंदिर भी रुद्रपुर में है
लक्ष्मी नारायण मंदिर भी रुद्रपुर में स्थित है
नानकमत्ता-
इस का प्राचीन नाम बक्शी या गोरखमत्ता है!
1515 /1529 गुरु नानक देव यहां आए थे!
नानक सागर बांध नंधौर नदी सरयू नदी देवहा जलधारा में है!
No comments:
Post a Comment