1- अर्थशास्त्र का जनक कहा जाता है- एडम स्मिथ को2- भारतीय अर्थव्यवस्था है- विकासशील अर्थव्यवस्था
3- तृतीय विश्व शब्द प्रयुक्त होता है- विकासशील देशों के लिए
4- पूंजीवादी तथा समाजवादी अर्थव्यवस्था अपनाने वाला प्रथम देश कौन सा है-क्रमश अमेरिका तथा रूस
5- विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था कौन से देश की है-अमेरिका
6- विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है-चीन की
7- भारत की अर्थव्यवस्था कैसी अर्थव्यवस्था है- मिश्रित अर्थव्यवस्था
8- मिश्रित अर्थव्यवस्था को अपनाने वाला विश्व का पहला देश कौन सा है- फ्रांस
9- मिश्रित अर्थव्यवस्था का अर्थ है-निजी तथा सार्वजनिक क्षेत्रों का सह अस्तित्वz
10- मिश्रित अर्थव्यवस्था का आरंभ कब से हुआ- 1948
11- मानव विकास रिपोर्ट जारी करता है-1990 से संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी)
12- मानव विकास सूचकांक एचडीआई का आकलन का आधार है- जीवन प्रत्याशा शिक्षा का स्तर एवं प्रति व्यक्ति आय
13- भारत की पहली मानव विकास रिपोर्ट कब जारी की गई-अप्रैल 2002 में
14- भारत के मानव विकास रिपोर्ट को जारी करता है- योजना आयोग
15- राज्य स्तरीय मानव विकास रिपोर्ट जारी करने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा-था मध्य प्रदेश
16- सर्वप्रथम राष्ट्रीय आय का आकलन किया था-1868 में दादा भाई नौरोजी द्वारा
17- राष्ट्रीय आय समिति का गठन कब हुआ- अगस्त 1949 में
18- राष्ट्रीय आय समिति ने अपनी पहली रिपोर्ट पेश की थी-1951 में
19- राष्ट्रीय आय है-एक प्रभाव स्टॉक नहीं
20- हिंदू वृद्धि दर संबंधित है- राष्ट्रीय आय से
30- हिंदू वृद्धि दर के अवधारणा के प्रतिपादक थे- राजकृष्ण
31- किसी भी देश की आर्थिक विकास दर का सर्वश्रेष्ठ सूचक होती है- प्रति व्यक्ति आय
32- राष्ट्रीय आय के अनुमान का सबसे पहला सरकारी अनुमान दिया गया- 1948-49में
33- राष्ट्रीय आय का सर्वश्रेष्ठ मापक है-साधन लागत पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद (एनएनपी)
34- भारत की राष्ट्रीय आय का मुख्य स्त्रोत क्या है- कृषि
35- राष्ट्रीय आय तथा सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का लेखा करता है-सीएसओ
36- केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (सीएसओ) की स्थापना कब हुई थी-2 मई 1951 में
37- केंद्रीय सांख्यिकी संगठन ने पहली देशव्यापी आर्थिक गणना करायी थी-1977 में
38- सीएसओ का मुख्यालय है- नई दिल्ली में
39- भारत में (जीडीपी)सकल घरेलू उत्पाद में सर्वाधिक योगदान वाला राज्य है-महाराष्ट्र
40- राष्ट्रीय लेखा संख्याकीय कहलाता है-श्वेत पत्र
41- श्वेत पत्र प्रकाशित करता है-सीएसओ
42- वर्तमान में भारतीय राष्ट्रीय आय की गणना का आधार वर्ष है-2011-12
43- भारतीय सांख्यिकीय संस्थान है- कोलकाता
44- राष्ट्रीय आय में सर्वाधिक योगदान है तृतीय क्षेत्र (सेवा क्षेत्र) का
45- प्राथमिक क्षेत्र संबंधित हैं- कृषि पशुपालन मत्स्य पालन से
46- द्वितीय क्षेत्र संबंधित है- विनिर्माण विद्युत जल पूर्ति से
47- तृतीय क्षेत्र संबंधित है- सेवा क्षेत्र व्यापार परिवहन संचार से
48- प्रति व्यक्ति आय मामले में अग्रणी देश है-कतर
49- भारत में सर्वाधिक प्रति व्यक्ति आय वाला राज्य तथा केंद्र शासित राज्य हैं- क्रमश: गोवा तथा चंडीगढ़
50- भारत में गरीबी का मापन का आधार है- न्यूनतम कैलोरी उपभोग के मौद्रिक मान
51- ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में एक व्यक्ति के प्रति दिन के भोजन में होना चाहिए- क्रमशः 2400 कैलोरी तथा 2100 कैलोरी
52- भारत में गरीबी का आकलन किया जाता है- लकडवाला फार्मूला के आधार पर
53- लकड़वाला फार्मूला को स्वीकृति प्रदान की गई-11 मार्च 1997 को योजना आयोग द्वारा
54- अंत्योदय कार्यक्रम का उद्देश्य है- गरीबों में सबसे गरीब की सहायता करना
56- अंत्योदय कार्यक्रम सर्वप्रथम प्रारंभ हुए थे- राजस्थान
57- देश का सर्वाधिक गरीब राज्य है-झारखंड
58- भारत में बेरोजगारी संबंधी आंकड़ों तैयार किए जाते हैं -राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण (एनएसएसओ) द्वारा
59- भारत की कृषि क्षेत्र में पाई जाने वाली बेरोजगारी है- अदृश्य/ प्रच्छन्न बेरोजगारी
60- व्यापार चक्र की मंदी के समय उत्पन्न बेरोजगारी को कहते हैं -चक्रीय बेरोजगारी
61-भारत में बेरोजगारी का स्वरुप है-संरचनात्मक
62- ग्रामीण क्षेत्रों में पाई जाने वाली बेरोजगारी है- मौसमी बेरोजगारी (कृषि क्षेत्र में)
63- शहरी क्षेत्रों में पाई जाने वाली बेरोजगारी है- खुली/प्रत्यक्ष बेरोजगारी
64- वित्तीय वर्ष की अवधि होती है- 1 अप्रैल से 31 मार्च
65- प्रथम वित्त आयोग का गठन कब हुआ था- 1951 में
66- वित्त आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे-के सी नियोगी
67- इतने आयोग में सदस्यों की कुल संख्या होती है- पांच (अध्यक्ष सहित)
68- वित्त आयोग का मुख्य कार्य है- केंद्र तथा राज्यों के बीच राजस्व का बंटवारा करना
69- छठे विद्या योग के अध्यक्ष कौन थे- बीएन कृष्णा
70- 14 वे वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे-वाई वी रेड्डी
71- 15 वे वित्त आयोग के अध्यक्ष है- एनके सिंह
72- योजना आयोग का गठन कब हुआ-15 मार्च 1950
74- योजना आयोग का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया था-जॉन मथाई ने (1950)
75- योजना आयोग का गठन हुई थी-1946 में गठित नियोगी समिति की सिफारिश पर
76- योजना आयोग का अध्यक्ष होता है- प्रधानमंत्री
77- योजना आयोग के प्रथम उपाध्यक्ष थे- गुलजारीलाल नंदा
78- योजना आयोग के उपाध्यक्ष का दर्जा प्राप्त होता है-कैबिनेट मंत्री का
79- योजना आयोग का कार्य होता था- पंचवर्षीय
80- योजना आयोग के सदस्य की संख्या एवं कार्यकाल होता है-निश्चित नहीं होता है
81- योजना आयोग द्वारा इंडिया विजन 2020 का दस्तावेज प्रस्तुत हुआ- 23 जनवरी 2003
82- इंडिया विजन 2020 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) लक्ष्य निर्धारित है- 9 प्रतिशत
83- सुपर कैबिनेट कहलाता है-योजना आयोग
84- राष्ट्रीय विकास परिषद (एनडीसी)का गठन हुआ था- 6 अगस्त 1952 को
85- राष्ट्रीय विकास परिषद कैसी निकाय है तथा इसका अध्यक्ष कौन होता है-गैर संवैधानिक निकाय, अध्यक्ष प्रधानमंत्री
86- राष्ट्रीय विकास परिषद के सदस्यों में शामिल होते हैं-केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य राज्य के मुख्यमंत्री केंद्री राज्यों के प्रशासक तथा योजना आयोग के सदस्य
87- राष्ट्रीय विकास परिषद का मुख्य कार्य होता है-पंचवर्षीय योजनाओं का अनुमोदन तथा अंतिम स्वीकृति प्रदान करना
88- भारत में योजना का स्वरूप है- मिश्रित
89- भारत के लिए नियोजित अर्थव्यवस्था(Planned Economy for India)पुस्तक को लिखा है- 1934 में विश्वेश्वरैया
90- गांधी योजना को तैयार किया था- 1944 में श्रीमन्नारायण
91- मुंबई प्लान (15वर्षीय योजना) लागू हुआ- 1944 में (8 उद्योगपति द्वारा)
92- जन योजना(People's Plan)निर्मित की गई है-श्री एमएन रॉय द्वारा अप्रैल 1945 में
93- सूर्योदय योजना को प्रस्तुत किया था- जयप्रकाश नारायण ने जनवरी 1950 में
94- नियोजन का तात्पर्य है- आर्थिक नियोजन से
95- आर्थिक नियोजन को सर्वप्रथम अपनाया था- रूस ने
96- आर्थिक नियोजन विषय है-समवर्ती सूची का सातवीं अनुसूची
97- नियोजित आर्थिक विकास का शुभारंभ हुआ- 1951 में
98- भारत में पंचवर्षीय योजनाओं के क्रियान्वयन का दायित्व होता है- केंद्र और राज्य सरकार
99- राष्ट्रीय योजना समिति की स्थापना हुई -1938 अध्यक्ष जवाहरलाल नेहरू
100- राष्ट्रीय योजना समिति की रिपोर्ट प्रकाशित हुई- 1949में
101- भारत में पंचवर्षीय योजनाएं प्रेरित है- रूस से
102- प्रथम पंचवर्षीय योजना (1951-56) आधारित थी-हेराड डोमार मॉडल पर
103- प्रथम पंचवर्षीय प्राथमिकता दी गई थी-कृषि को
104- द्वितीय पंचवर्षीय योजना (1956-62) आधारित थी-पीसी महालनोविस मॉडल पर
105- द्वितीय पंचवर्षीय योजना में सर्वोत्तम प्राथमिकता दी गई थी- भारी एवं आधारभूत उद्योगों को
106- राहुल किला (उड़ीसा) भिलाई (छत्तीसगढ़) दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल) इस्पात कारखानों की स्थापना की गई- द्वितीय योजना काल में
107- पंडित जवाहरलाल नेहरू ने अधिक काम अधिक उत्पाद एवं अधिक वितरण का नारा दिया था- दूसरी पंचवर्षीय योजना में
108- तृतीय पंचवर्षीय योजना (1961-66) आधारित थी- डोमर समृद्धि मॉडल
109- तृतीय योजना में प्राथमिकता दी गई थी-अर्थव्यवस्था को स्वावलंबी एवं स्वस्फूर्त बनाने को
110- अब तक सबसे असफल योजना रही है- तृतीय पंचवर्षीय योजना
111- तृतीय पंचवर्षीय योजना का विकास दर लक्ष्य एवं प्राप्ति दर लक्ष्य था- क्रमश: 5.6% तथा 2.8%
112- तृतीय पंचवर्षीय योजना के असफल होने का कारण था-भारत-पाक युद्ध (1965)भारत चीन युद्ध (1962) एवं भयंकर अकाल
113- 3 वर्षीय योजनाओं को संज्ञा दी जाती है- योजना अवकाश (1966-69)
114- हरित क्रांति एवं बोकारो स्टील प्लांट (1968)की शुरुआत हुई-योजना अवकाश में
115- चतुर्थ पंचवर्षीय योजना (1969-74)की रूपरेखा तैयार की थी- डीआर गाडगिल ने
116- पांचवी पंचवर्षीय योजना (1974-79) की रूपरेखा तैयार की थी-डीपी धर ने
117- चतुर्थ योजना का मुख्य उद्देश्य था- स्थिरता के साथ विकास
118- पांचवी पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य था-गरीबी का उन्मूलन एवं आत्मनिर्भरता
119- इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था-पांचवी पंचवर्षीय योजना में
120- एक वर्ष पूर्व में ही समाप्त होने वाली योजना थी- पांचवी पंचवर्षीय योजना
121- काम के बदले अनाज (1977-78) कार्यक्रम शुरू हुआ था-पांचवी पंचवर्षीय योजना के काल में
122- 1974 में राष्ट्रीय न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम(NMNP)लागू हुआ था- पांचवी पंचवर्षीय योजना में
123- अनवरत योजना ( रौलिंग प्लान) का काल था-1978-80
124- अनवरत योजना देन है- गुन्नार मिर्डल की
125- अनवरत योजना के प्रतिपादक थे- रेगनर फ्रिश
126- अनवरत योजना आधारित थी-गांधीवाद मॉडल पर
127- नाबार्ड की स्थापना हुई थी -छठी पंचवर्षीय योजना काल (1980-85)
128- राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना प्रारंभ हुई थी-छठी पंचवर्षीय योजना काल में
129- सातवीं पंचवर्षीय योजना (1985-90) की रूपरेखा तैयार की थी-रामकृष्ण हैंगर ने
130- इंदिरा गांधी आवास योजना (1985-86)तथा जवाहर रोजगार योजना (28 अप्रैल 1989) कब आरंभ हुआ था- सातवीं पंचवर्षीय योजना के काल में
131- नेहरू रोजगार योजना (अक्टूबर 1989) आरंभ हुआ था-सातवीं योजना काल में
132- आठवीं पंचवर्षीय योजना (1995-97) की रूपरेखा तैयार की थी-प्रणब मुखर्जी ने
133- आठवीं योजना का मुख्य उद्देश्य था-मानव संसाधन का विकास
134- अब तक की सबसे सफल योजना थी-आठवीं पंचवर्षीय योजना
135- आठवीं योजना का विकास दर लक्ष्य एवं प्राप्ति दर लक्ष्य था-क्रमशः 5.6% तथा 6.8%
136- महिला समृद्धि योजना (2 अक्टूबर 1993)का आरंभ हुआ था-आठवीं पंचवर्षीय योजना काल में
137- प्रधानमंत्री रोजगार योजना (15 अगस्त 1993) की शुरुआत हुई थी- आठवीं योजना काल में
138- नवी पंचवर्षीय योजना (1997-2002) का मुख्य उद्देश्य था-सामाजिक न्याय और समानता के साथ आर्थिक समृद्धि
139- 10वीं पंचवर्षीय योजना का काल था- 2002-2007
140- अब तक की सबसे विकास दर वाली योजना है-दसवीं पंचवर्षीय योजना
141- ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि थी-2007-2012
142- दसवीं पंचवर्षीय योजना का विकास दर लक्ष्य एवं प्राप्ति लक्ष्य था- क्रमशः 8% तथा 7.6%
143- ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना का लक्षण था- आर्थिक समृद्धि दर को बढ़ाना
144- 12वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि थी-2012-17
145- अंत्योदय अन्न योजना का प्रारंभ किया गया-25 दिसंबर 2000
146- अन्नपूर्णा योजना का प्रारंभ किया गया- 1 अप्रैल 2000 से
147- TRYSES योजना की शुरुआत हुई थी- 15 अगस्त 1979 को
148- 20 सूत्री कार्यक्रम की शुरुआत हुई- 1974-75
149- राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना (एनआरईपी) की शुरुआत हुई-1980 से
150- संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना(SGRY) का शुभारंभ हुआ था-25 सितंबर 2001 को
151- राष्ट्रीय ग्रामीण योजना गारंटी अधिनियम (नरेगा) की शुरुआत हुई-2 फरवरी 2006 को
152- नरेगा का शुभारंभ किया था- आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले से डॉक्टर मनमोहन सिंह ने
153- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा)प्रारंभ किया गया-2अक्टूबर2009 को (नरेगा की जगह)
154- नरेगा के तहत न्यूनतम दैनिक मजदूरी थी-100₹
155- भारत में 100 दिन की रोजगार गारंटी योजना की शुरुआत सर्वप्रथम हुई-आंध्र प्रदेश से
156- सभी जिलों में 100 दिन का रोजगार गारंटी योजना लागू करने वाला प्रथम राज्य कौन सा था- बिहार
158- जवाहर ग्राम समृद्धि योजना का आरंभ हुआ- 1 अप्रैल 1999
159- सर्व शिक्षा अभियान की शुरुआत हुई-2000-01
160- हरियाली योजना का शुभारंभ किया गया-27 जनवरी 2003 को
161- कृषक बीमा योजना प्रारंभ हुई थी- 2003-04
162- स्व-जलधार कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी-दिसंबर 2002 में
163- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना प्रारंभ की गई-दिसंबर 2000 को
164- प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना प्रारंभ की गई- 2000-01
165- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम प्रारंभ किए गए-15अगस्त 2008 से
166- राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना लागू की गई -1999-2000में
167- ग्रामीण क्षेत्रों में महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम(Dwcra)आरंभ हुआ था-1982 में
168- कपार्ट का गठन हुआ था-1 सितंबर 1986
169- उपभोक्ता की बचत का सिद्धांत दिया था-अल्फ्रेड मार्शल ने
170- बंद अर्थव्यवस्था का अर्थ है-आयात निर्यात बंद
171- न्यूनतम समर्थन मूल्य संबंधित है- कृषि से
172- न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू करने वाली संस्था है- कृषि एवं लागत मूल्य आयोग(CACP)
173- भारत में सबसे पहली चक्र बंदी कानून लागू की गई-1920 बडौदा में
174- चक्र बंदी के दो प्रकार होते हैं- ऐच्छिक एवं अनिवार्य
175- ऐच्छिक चक्र बंदी की शुरुआत हुई थी-1921 में पंजाब से
176- अनिवार्य चक्रबंदी की शुरुआत हुई थी-1928 में मध्य प्रदेश से
177- देश में सर्वाधिक जोतों का प्रकार है-सीमांत जोत
178- जोतों का आकार सबसे कम है-केरल में
179- जोतों का आकार सर्वाधिक है- राजस्थान
180- भारत में कृषि वर्ष मनाया जाता है-1 अप्रैल से 31 मार्च को
181- रवि फसल बोई जाती है-अक्टूबर से नवंबर में
182- खरीफ फसल बोई जाती है-जून से जुलाई में
183- रवि फसल है- गेहूं चना मटर सरसों
184- खरीफ फसल है-चावल बाजरा मक्का
185- भारत की मुख्य खाद्य फसल है-चावल
186- भारत में हरित क्रांति लाने का श्रेय दिया जाता है- गोविंद बल्लभ पंत विश्वविद्यालय पंतनगर
187- हरित क्रांति शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग करते थे- डॉ विलियम गाड
188- हरित क्रांति की शुरुआत हुई-1966-67 से
189- भारत में हरित क्रांति का जन्मदाता माना जाता है- एम एस स्वामीनाथन
190- हरित क्रांति के विश्व स्तर जनक माने जाते हैं- डॉक्टर नॉर्मन बोरलॉग को
191- हरित क्रांति से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाली फसल थी -गेहूं
192- हरित क्रांति के समय भारत का केंद्रीय खाद्य मंत्री एवं कृषि मंत्री थे-सी एस सुब्रमण्यम
193- हरित क्रांति का जन्म देश है- फिलीपींस
194- सर्वप्रथम हरित क्रांति आई थी- पंजाब में
195- पीली क्रांति का संबंध है-तिलहन से
196- भूरी क्रांति का संबंध है- उर्वरक उत्पादन से
197- लाल क्रांति का संबंध है- मांस एवं टमाटर से
198- गुलाबी क्रांति का संबंध है- जिंगा उत्पादन से
199- श्वेत क्रांति का संबंध है-दूध उत्पादन से
200- रजत क्रांति का संबंध है-अंडा उत्पादन से
201- बादामी क्रांति का संबंध है- मसालों के उत्पादन से
202- गोल क्रांति का संबंध है-आलू उत्पादन से
203- नीली क्रांति का संबंध है- मत्स्य उत्पादन से
204- कृष्ण क्रांति का संबंध है- पेट्रोलियम से
205- ब्राउन क्रांति संबंधित है- गैर परंपरागत ऊर्जा से
206- सुनहरी क्रांति संबंधित है-फलोत्पादन से
207- सभी क्रांतियों का संबंधित रूप है-इंद्रधनुष क्रांति
208- प्रत्यक्ष कर है-आयकर संपत्ति कर निगम का मृत्यु कर भू-राजस्व कर उपहार कर इत्यादि
209- अप्रत्यक्ष कर है- बिक्री कर तट कर उत्पादन कर सीमा कर
210- केंद्र सरकार द्वारा लगाए जाने वाला कर है- आयकर निगम कर संपत्ति कर धनकर उपहार कर सीमा कर कृषिधन पर कर
211- राज्य सरकार द्वारा लगाए जाने वाला कर है- भू राजस्व कर कृषि आयकर विक्रीकर मनोरंजन कर
212- कर ढांचे में सुधार के लिए गठित समिति थी- चेचैया समिति अगस्त 1991
213- केंद्र सरकार की आय का सबसे बड़ा स्त्रोत है- वस्तु एवं सेवा कर
214- पहली बार सेवा कर अब आरोपित हुआ- 1994-95 में (चेलैया समिति की संस्तुति पर)
215- लेखा समिति गठित की गई थी-अप्रत्यक्ष कार्य सुधार के लिए
216- वांचू समिति का संबंध है-प्रत्यक्ष कर जांच से
217- सर्विस टैक्स की उगाई करता है- आयकर विभाग
218- वह स्थिति जिसमें वस्तु के मूल्य बढते हैं तथा मुद्रा का मूल्य गिरता है- मुद्रास्फीति
219- भारत में मुद्रास्फीति की माप की जाती है-थोक मूल्य सूचकांक द्वारा
220- मुद्रास्फीति से हानि होती है- देनदार को
221- मुद्रास्फीति से लाभ होता है- ऋणि को
221- भारत में वित्तीय घाटे का मौद्रिकरण प्राप्त किया जाता है- सरकार द्वारा ऋण लेकर
222- ग्रेशम का नियम संबंधित है-मुद्रा के प्रचलन से
223- कानूनी मुद्रा को कहा जाता है- फ्लैट मनी
224- प्लास्टिक मनी कहा जाता है- क्रेडिट कार्ड को
225- मुद्रा आपूर्ति का सर्वाधिक तरल माफ है-M1
225- मुद्रा पूर्ति में विस्तृत मुद्रा कहलाती है- M3
226- गिल्ट एज्ड बाजार समृद्ध है-सोना चांदी से
227- विश्व मुद्रा की मीट्रिक प्रणाली सर्वप्रथम लाई गई- 1790 फ्रांस ने
228- मुद्रा अवमूल्यन का उद्देश्य होता है- निर्यात को बढ़ावा तथा आयात को कम करना
229- भारत में मुद्रा की मीट्रिक प्रणाली को अपनाया गया- 1 अप्रैल 1957
230- निर्यातकों एवं आयातकों को वित्तीय सहायता प्रदान करता है- निर्यात आयात बैंक
231- निर्यात आयात बैंक(EXIM BANK)की स्थापना हुई थी- 1 जनवरी 1982
232-भारत में जीवन बीमा देन है- ब्रिटेन की
233- दीर्घकालिक वित्त उपलब्ध कराने वाली संस्थान है- UTI,LIC,GIC
234- सामान्य बीमा निगम(GIC) की स्थापना कब हुई- 1972
235- भारत के सामान्य बीमा व्यवसाय का राष्ट्रीयकरण हुआ था-1971
237- भारतीय जीवन बीमा (एलआईसी) की स्थापना हुई थी-1 सितंबर 1956 में
238- सबसे बड़ी म्युचुअल ट्रस्ट संस्था है-भारतीय यूनिट ट्रस्ट(UTI)
239- भारतीय यूनिट ट्रस्ट की स्थापना कब हुई- 1 जुलाई 1964 मुंबई
240- भारत का पहला मैच म्यूचूअल फंड है- U.S-64
241-U.S-64 योजना की समाप्ति की गई- 31 मई 2003
242- भारत का प्रतिभूति मुद्रण,सिक्योरिटी प्रिंटिंग प्रेस तथा बैंक नोट प्रेस स्थित है-क्रमशः नासिक हैदराबाद देवास
243- राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड)की स्थापना हुई थी- 12 जुलाई 1982 को (शिवरामन समिति की रिपोर्ट पर)
244- भारत में सरकारी समितियों का ढांचा है-त्रि-स्तरीय
245- नगदी में प्राप्त मजदूरी कहलाती है-मजदूरी
246- पूंजी साधन का प्रतिफल होता है- ब्याज
247- आर्थिक समृद्धि का अर्थ होता है-उत्पादन में वृद्धि
248- भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना कब हुई-1 अप्रैल 1935 (राष्ट्रीयकरण 1 जनवरी 1949)
249- भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना की थी-हिल्टर आयोग की सिफारिश पर
250- देश का बड़ा सार्वजनिक व्यापारिक बैंक है- भारतीय स्टेट बैंक (स्थापना-1 जुलाई 1955)
251- भारत में बैंकों का राष्ट्रीयकरण की संस्तुति प्रस्तुत की थी-हजारी समिति ने
252- सबसे पहले 14 बड़े व्यापारिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया- 19 जुलाई 1960 को
253- दूसरी बार 6 अन्य व्यापारिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया-15 अप्रैल 1980 को
254- रिजर्व बैंक केंद्र एवं राज्य सरकार को ऋण प्रदान करता है- 90 दिन का
255- भारतीय बैंकों की सर्वाधिक शाखाएं हैं-यूनाइटेड किंगडम में
256- निजी क्षेत्रों से पूंजी उगाहने वाला पहला राष्ट्रीयकृत बैंक कौन सा था- ओरियेंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
257- प्रीपेड कार्ड जारी करने वाला पहला वाणिज्य बैंक था- ओरिऐंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
258- नरसिंहम समिति का संबंध है- बैंकिंग सुधार से
259- गोरिया समिति का संबंध है- बैंक में ग्राहक सेवा सुधार से
260- देश का पहला मोबाइल बैंक है- लक्ष्मी वाहिनी बैंक मध्य प्रदेश
261- देश का प्रथम तैरता एटीएम स्थापित किया गया है-कोच्चि में एसबीआई द्वारा
262- यूटी बैंक लिमिटेड का 30 जुलाई 2007 से नया नाम रखा गया-एक्सिस बैंक लिमिटेड
263- आरबीआई अपनी अनुसूची बैंकों को जिस दर पर ऋण उपलब्ध कराता है वह कहलाती है-बैंक दर
264- बैंक आरबीआई द्वारा निर्धारित राशि को जब प्रतिभूति के रूप में अपने पास रखता है तो यह कहलाती है- वैधानिक तरलता दर(SLR)
265- बैंक आरबीआई द्वारा निर्धारित राशि को जब नगद के रुप में आरबीआई के पास जमा करें तो वह कहलाती है-नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर)
266- भारत में सहकारी बैंकों की शुरुआत हुई- 1904 में
267- मौद्रिक नीति की घोषणा भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा की जाती है- प्रति 6 माह के लिए
268- भारतीय औद्योगिक विकास बैंक(IDBI) की स्थापना की गई थी- 1 जुलाई 1964
269- मानसून का जुआ कहा जाता है-भारतीय बजट को
270- बाजार के नियम के प्रतिपादक थे- जे.बी.से
271- बजट पूर्व आर्थिक समीक्षा प्रस्तुत की जाती है-केवल लोकसभा में
272- घाटे का बजट कहलाता है-जब सरकारी आय,व्यय से कम हो
273- सरकारिया आयोग का गठन किया गया था- 1983 में संसद द्वारा
274- अर्थशास्त्र में निवेश का अर्थ है- शेयरों की खरीदारी
275- भारत का पहला एवं सबसे पुराना मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE)की स्थापना हुई- 1875
276- दलाल स्ट्रीट स्थित है- मुंबई में
277- राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज(NSE)की स्थापना हुई थी-1991 ईस्वी में फेरवानी समिति द्वारा
278- राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज का मुख्यालय स्थित है- दक्षिण मुंबई में वर्ली में
279- तेजडिया(Bull) एवं मंदडिया(Bear) शब्दावली संबंधित है-शेयर बाजार से
280- NIFTY मूल्य सूचकांक है-NSE
281- भारत में मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजो की कुल संख्या है-23
282-BSE का संवेदी सूचकांक का आधार वर्ष है-1978-79
283-BSE का राष्ट्रीय सूचकांक का आधार वर्ष है-1983-84
284-नास्डैक है- अमेरिका का शेयर बाजार
285- डोजोन शेयर सूचकांक का है-न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज का
285- भारत में शेयर बाजारों के लिए मुख्य नियंत्रक का कार्य करता है- सेबी (मुख्यालय-मुंबई)
286- भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड(SEBI )की स्थापना हुई थी-12 अप्रैल 1988 में एस.ए.दावे समिति की अनुशंसा पर
287- भारतीय खाद्य निगम(FCI) की स्थापना हुई-1965
288- खाद्य और कृषि संगठन(FAO)की स्थापना हुई-10 अक्टूबर 1945 को इटली में
289- आर्थिक क्षेत्र में उदारीकरण के एक नए युग की शुरुआत हुई-1991 से
290- विश्वव्यापी आर्थिक मंदी आई थी- 1929
291- नए आर्थिक सुधार की रूपरेखा सर्वप्रथम तैयार कि- 1985 में राजीव गांधी के काल में
292- विशेष आर्थिक जोन(SEZ)पारित किया- मई 2005 ईस्वी में
293- मीरा सेठ समिति संबंधित है-हथकरघा से
294- सत्यम समिति संबंधित है- वस्त्र नीति से
295- भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक(SIDBI) की स्थापना हुई थी-अक्टूबर 1990
296- लघु उद्योगों में सुधार से संबंधित समिति है-आबिद हुसैन समिति
297- स्वतंत्र भारत में प्रथम औद्योगिक नीति शुरू की गई-6 अप्रैल 1948
298- भारत का सबसे बड़ा उद्योग है-सूती वस्त्र उद्योग
299- विश्व का सबसे बड़ा निर्यातक योग है- पर्यटक
300- भारत में सर्वप्रथम लौह इस्पात कारखाना स्थापित हुआ- सांकची जमशेदपुर 1907 में
301- देश में महारत्न तथा नवरत्न दर्जा प्राप्त कंपनियों की संख्या है- क्रमशः 7 और 14
302- कोर सेक्टर का अर्थ है- चयनित आधारभूत उद्योग
303- कोर सेक्टर का उद्योग कहा जाता है- सीमेंट लोहा इस्पात पेट्रोलियम भारी मशीनें इत्यादि
304- एनटीपीसी की स्थापना हुई थी- 1975 में
305- तेल एवं प्राकृतिक गैस आयोग(ONGC)की स्थापना हुई थी-1956 देहरादून
306- पहला राज्य वित्त निगम स्थापित किया गया-1953 में पंजाब में
307- भारत में प्रथम जल विद्युत शक्ति ग्रह प्रारंभ हुआ था-दार्जिलिंग में 1897 ईस्वी में
308- इलेक्ट्रॉनिक सामान की गुणवत्ता को प्रदर्शित करता है-ISI
309-ISI प्रमाणन जारी किया गया-7 अप्रैल 2003 को
310-हाल मार्क संबंधित है-स्वर्ण आभूषण से
312- हॉल मार्क योजना आरंभ की गई-12 अप्रैल 2002 से
313- इकोमार्क प्रदान किया जाता है- ऐसे उत्पाद पर जो पर्यावरण को हानि नहीं पहुंचाता है
314- सर्वप्रथम इकोमार्क निर्धारित किए गए-साबुन एवं निरमा में
315- भारतीय मानक ब्यूरो अस्तित्व में आया-6 जनवरी 1947 (मुख्यालय-नई दिल्ली)
316- शीतल पेय के प्रमाणन के लिए प्रयुक्त चिन्ह है-FPO
317- क्रिसिल(CRISIL) का पूर्ण नाम है- क्रेडिट रेटिंग एजेंसी
318- श्वेत वस्त्र के अंतर्गत शामिल है- फ्रिज जनरेटर वाशिंग मशीन आदि बिजली के वस्तुएं
319-भारत में कर्मचारी राज्य बीमा योजना प्रारंभ की गई थी- 1952
320- राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान की स्थापना हुई-1977 हैदराबाद
321- भारत का सबसे बड़ा नियोक्ता है-रेलवे
322- केंद्रीय वन आयोग की स्थापना हुई- 1965
323- वन अनुसंधान संस्थान की स्थापना हुई थी-1906 देहरादून
325- मिर्धा समिति संबंधित है-सहकारिता आंदोलन से
326- विश्व में सर्वाधिक सहकारी संस्था है-भारत में
327- ऊर्जा संकट भारत में सबसे पहले कब महसूस किया गया-1973 में
328- केंद्रीय एगमार्क प्रयोगशाला है-नागपुर
329-भारत में पेटेंट अधिनियम सर्वप्रथम पारित किया गया-1970
330- ट्रैडमार्ग अधिनियम पारित हुआ- 15 सितंबर 2003 से
331- सेल(SAIL)की स्थापना हुई थी-1974 में
332- सफेद सोना कहा जाता है- कपास को
333- स्वर्ण द्रव कहा जाता है- पेट्रोलियम को
334- सुपर 301 संबंधित है- मुक्त व्यापार में अवरोध से
335- भारत की विदेशी व्यापार सर्वाधिक होता है- संयुक्त राष्ट्र अमेरिका से
336- भारत में विदेशी निवेश करने वाला प्रथम देश कौन सा है-मारीशस
337- ज्ञान प्रकाश समिति संबंधित है-चीनी घोटाले से
338- सुंदर राजन समिति संबंधित है- पेट्रोलियम से
339- भगवती समिति संबंधित है- बेरोजगारी से
340- हजारी समिति संबंधित है-औद्योगिक नीति से
341- अर्थशास्त्र से तात्पर्य है- देश की समस्त आर्थिक गतिविधियों का समन्वय
342- आधुनिक अर्थशास्त्र का जनक किसे कहा जाता है-एडम स्मिथ को
343- वेल्थ ऑफ नेशन पुस्तक के रचनाकार कौन है- 1776 एडम स्मिथ (अदृश्य हस्त की अवधारणा दी है)
344- अर्थशास्त्र धन का विज्ञान है कथन है- एडम स्मिथ का
345- पूंजीवादी अर्थव्यवस्था का मुख्य लक्षण है- निजी स्वामित्व
346- केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय(CSO) का गठन हुआ- 2 मई 1951 नई दिल्ली
347- शुद्ध घरेलू उत्पाद(NDP)प्राप्त होता है-सकल घरेलू उत्पाद(GDP)में से मूल्यह्रास घटाने पर
348- सकल राष्ट्रीय उत्पाद में शर्म की भागीदारी कम होने का कारण है- कीमतों की तुलना में मजदूरी कम होना
349- भारत में राष्ट्रीय आय को मापने के लिए प्रयोग किया जाने वाला आधार वर्ष है-2011-12
350- भारत की राष्ट्रीय आय की गणना में उत्पन्न होने वाली एक प्रमुख समस्या है- असंगठित क्षेत्र
351- पॉवर्टी एंड अनब्रिटिश रूल ऑफ इंडिया पुस्तक के लेखक है- दादा भाई नौरोजी
351- राष्ट्रीय आय की प्रथम गणना में दादा भाई नौरोजी ने भारत की राष्ट्रीय आय बताएं- ₹20
352- वैज्ञानिक विधि से राष्ट्रीय आय की सर्वप्रथम गणना की -वीकेआरवी राव
353- राष्ट्रीय आय मापने की सबसे उपयुक्त विधि हैं- शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद,कारक लागत पर
354- नेशनल प्लानिंग कमेटी का गठन किया था-1938 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने अध्यक्ष जवाहरलाल नेहरू
355-