Thursday, April 16, 2020

ओलंपिक खेल

⭐ प्राचीन ओलंपिक खेल यूनान के ओलंपिया शहर से 1776 ईसा पूर्व में प्रारंभ हुआ कालांतर में इन खेलों का आयोजन बंद कर दिया गयाl
⭐आधुनिक ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का आरंभ 1896 ईसवी को फ्रांस के बैरोन पियरे डी कोबार्टिग के प्रयासों से यूनान के एथेंन शहर में हुआ तब से प्रत्येक 4 वर्ष के अंतराल पर इनका आयोजन किया जाता हैl
⭐अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की स्थापना  1894 ईसवी को सखोन नामक स्थान पर हुई जिसका मुख्यालय लुसोने में है।
⭐अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के प्रथम अध्यक्ष डिमिट्रियास विकेलास थे वर्तमान में ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थामस  बाख है।
⭐भारतीय ओलंपिक परिषद की स्थापना 1924 ईस्वी में की गई जिसके प्रथम अध्यक्ष सर जेजे टाटा थे ll
⭐अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की पहली महिला भारतीय सदस्य नीता अंबानी है जिन्हें 129सत्र 4 अगस्त 2016 को 52 वर्ष की आयु में सदस्य चुना गया।
⭐बैरोन पियरे डि कोबार्टिग के सुझाव पर 1913 ईस्वी में ओलंपिक ध्वज को का सर्जन किया गया इस ध्वज को सर्वप्रथम 1920 ईस्वी में एंटवर्प ओलंपिक में  फहराया गयाl ध्वज की पृष्ठभूमि सफेद है इस पर ओलंपिक प्रतीक के रूप में पांच रंगीन चक्र एक दूसरे से मिले हुए दर्शाए गए हैं जो विश्व के 5 महाद्वीप को दर्शाते हैं नीला चक्र यूरोप पीला चक्र एशिया काला चक्र परी का हरा चक्र ऑस्ट्रेलिया लाल चक्र उत्तर एवं दक्षिण अमेरिका का प्रतिनिधित्व करते हैंl
⭐ओलंपिक मशाल जलाने की शुरुआत 1928 ईस्वी में एम्एम्सटर्डम ओलंपिक से हुई 1936 में बर्लिन ओलंपिक खेलों में मसाज के वर्तमान स्वरूप को अपनाया गयाl
⭐ओलंपिक खेलों में शपथ ग्रहण करने पर परंपरा 1920 ईस्वी के एंडवर्प ओलंपिक से तथा शुभारंभ की परंपरा वर्ष 1968 में मैक्सिको सिटी ओलंपिक से बाहर हुईl
⭐1972 ईस्वी के म्यूनिख ओलंपिक में फिलिस्तीनी  आतंकवादी हमले में 11 इसराइली एथलीड मारेगा।
⭐किसी एक ओलंपिक में सर्वाधिक स्वर्ण जीतने वाले पुरुष खिलाड़ियों के तैराक माइकल फेल्प्स है। इन्हें गोल्डन शार्क के नाम से भी जाना जाता है इन्होंने 2008 में बीजिंग ओलंपिक में तैराकी की विभिन्न  प्रतियोगिता में 8 स्वर्ण पदक जीते थेl
⭐किसी ओलंपिक में सर्वाधिक 55 स्वर्ण पदक जीतने का विश्व रिकॉर्ड रूस का है रूस ने 55 स्वर्ण पदक 1988 में सियोल ओलंपिक में जीते थेl
⭐भारत की ओर से ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाला प्रथम खिलाड़ी एक आंगन इंडियन नॉर्मल प्रिजार्ड थे। ⭐जिन्होंने 1900 ईसवी में द्वितीय ओलंपिक में भाग लियाl और दो रजत पदक जीते थे।
⭐भारत में सर्वप्रथम 1920 के ओलंपिक में अपने खिलाड़ियों का दल भेजा इस दल में दो पहलवान दो अथिलीट एक प्रबंधक थे इन चार खिलाड़ियों में फदीपा डरेपा छागुले ने मैराथन दौड़ में 19 स्थान प्राप्त किया इस प्रकार वह भारत के प्रथम मैराथन धावक हुएl
⭐ओलंपिक में एथलेटिक्स प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचने वाले प्रथम भारतीय मिल्खा सिंह थे जिन्होंने 1960 में रोम ओलंपिक के 400 मीटर दौड़ में चौथा स्थान प्राप्त किया थाl ओलंपिक खेलों में सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीतने वाली महिला खिलाड़ी का नाम लरीना लाव्यनीना है। जिन्होंने जिम कास्टिक वर्ग में सर्वाधिक 9 स्वर्ण पदक सहित कुल 18 पदक जीते हैंl
⭐ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाली भारत की प्रथम महिला खिलाड़ी मेरी लीलाराम है।
⭐लंदन पहला शहर है जिसमें तीन ओलंपिक खेल 1908 1948 2012 की मेजबानी की है l
⭐31 में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों का शुभारंभ ब्राजील के शहर रियो डी जेनेरो में  अगस्त 2016 को हुआ इस समारोह का मुख्य आकर्षण केंद्र ग्लोबल वार्मिंग का संदेश रहाl उद्घाटन समारोह में भारतीय दल के ध्वजवाहक अभिनव बिंद्रा थाl दक्षिण सूडान और कोसोवो ने पहली बार 2016 के रियो ओलंपिक में भाग लिया रियो ओलंपिक में दो नए खेल रिग्बी-7 और गोल्फ को शामिल किया गयाll
⭐32 वें ओलंपिक का आयोजन माराकाना स्टेडियम टोक्यो में 2020 में किया जाएगाl 
⭐ओलंपिक पदक जीतने वाला प्रथम भारतीय मुक्केबाज मैरी काम थी ओलंपिक पदक जीतने वाली प्रथम महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल थीl
⭐सुशील कुमार भारत के प्रथम खिलाड़ी हुए जिन्होंने 2 बार लगातार ओलंपिक पद प्राप्त किए जिन्होंने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक 2012 के लंदन ओलंपिक में रजत पदक प्राप्त किया
⭐बीजिंग ओलंपिक 2008 में अभिनव बिंद्रा द्वारा 10 मीटर एयर राइफल में जीता गया स्वर्ण पदक किसी वैव्यक्तिक प्रतियोगिता में भारत का पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक है।
⭐2024 का ओलंपिक खेल पेरिस में प्रस्तावित हुआ हैl

No comments:

Post a Comment