Friday, April 17, 2020

उत्तराखंड परिवहन तंत्र

सड़क परिवहन
*उत्तराखंड में कुल यातायात में सड़क यातायात का भाग 85 % से अधिक है , कुल सड़क परिवहन में से 80 प्रतिशत निजी वाहन है।
 *पर्वतीय भौतिक संरचना के कारण उत्तराखंड के लगभग 40 प्रतिशत भू-भाग पर सड़कों का विकास अभी तक नहीं हो पाया है। उत्तराखण्ड के गठन के समय उत्तराखण्ड में 9 राष्ट्रीय राजमार्ग थे लेकिन फिर 5 नए राष्ट्रिय राजमार्ग घोषित करने के बाद  इनकी संख्या 14 हो गयी थी। लेकिन अब 7 और राष्टीय राजमार्ग बनने से  अब इनकी संख्या 21 हो गयी है।इनकी कुल लम्बाई 2954.10 किमी. है।
   राज्य के गढ़वाल मंडल में सड़कों की लंबाई कुमाऊं मंडल से ज्यादा है।सबसे अधिक सड़को का विस्तार गढवाल मंडल में है।
कुल राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) उनमें से 1376 किलोमीटर का रख-रखाव सामाजिक निर्माण विभाग (Social Works Department) और शेष का रखरखाव सीमा सड़क संगठन (Border Roads Organisation) करता है।
सड़कों के निर्माण व संरक्षण में सीमा सड़क संगठन (Border Roads Organisation), (D.G.B.R), लोक निर्माण विभाग (P.W.D), वन विभाग (Forest Department), जिला परिषद (District Council) एवं नगर पालिका आदि संस्थाएं  योगदान करती है।
अब all weather road बनने के कारण कुछ सड़को के नाम बदले गए है।
. बद्रीनाथ धाम -राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58 से जुड़ा है।
 (अब हो जायेगा- NH 7 )NH 58 के नाम से पहचान रखने वाले ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को अब NH 7 के नाम से जाना जायेगा।
. केदारनाथ -राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 109 पर स्थित है।
 (अब हो जायेगा- NH 107 )NH 109 के बजाय अब NH 107 के नाम से पहचाना जायेगा। रुद्रप्रयाग - गौरी कुंड
. गंगोत्री -राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 108 पर स्थित है।
 (अब हो जायेगा- NH 34 ) धरासू- गंगोत्री
. यमुनोत्री -राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 94 पर स्थित है।
 (अब हो जायेगा- NH 134 ) ऋषिकेश -यमनोत्री
. उत्तराखंड का सबसे बड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग 58 है (380.80किलोमीटर)। यू.पी. बार्डर से मंगलौर रूढ़की हरिद्वार ऋषिकेश शिवपुरी देवप्रयाग श्रीनगर खंकरा रुद्रप्रयाग कर्णप्रयाग चमोली जोशीमठ बद्रीनाथ माणा तक

. सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग 72 A है जिसकी लंबाई  उत्तराखंड में लगभग 7.5 किलोमीटर है।छुटमलपुर-देहरादून तक।
. चारों धाम को 12 महीने सुरक्षित रुप से जोड़ने वाली चार धाम सड़क परियोजना इसकी लंबाई 900 किलोमीटर है वर्तमान में निर्माणाधीन है इसकी कुल लागत 12000 करोड रुपए है इस परियोजना के तहत पुल, बाईपास और टनल के द्वारा मजबूत और अंतर्राष्ट्रीय मानकों  पर आधारित  राजमार्ग द्वारा चार धाम यात्रा को सुरक्षित, सुगम और यात्रा अनुकूल बनाया जाएगा। जिससे उत्तराखंड में मौजूद पर्यटन की अवसरों का उचित दोहन हो पाएगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
टिहरी गढ़वाल जिले में पांच सड़कों वाला चौराहा स्थित है।
 त्यूनी देहरादून से लोहाघाट चंपावत को जोड़ने वाली 659 किलोमीटर लंबी दो लाइन वाली परियोजना "हिमालयन हाईवे "वर्तमान में निर्माणाधीन है।गढ़वाल मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की स्थापना 1941 में कोटद्वार में हुई इसका एक कार्यालय ऋषिकेश में भी है।
कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की स्थापना 1939 में काठगोदाम में हुई थी इसका कार्यालय रामनगर तक टनकपुर में है।
 गढ़वाल मोटर यूजर्स कोआपरेटिव ट्रांसपोर्ट  सोसाइटी लिमिटेड की स्थापना 1958 में रामनगर में हुई।
राज्य सड़क परिवहन के अधिकांश भाग पर गढ़वाल मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड, गढ़वाल मोटर यूजर्स को-ऑपरेटिव ट्रांसपोर्ट सोसायटी लिमिटेड, टिहरी गढ़वाल मोटर ओनर्स यूनियन लिमिटेड, कुमाऊ मोटर ओनर्स यूनियन लिमिटेड तथा सीमान्त सहकारी संघ  आदि निजी कंपनियों  का विस्तार है।
गढ़वाल मोटर आनर्स यूनियन लिमिटेड की स्थापना 1941 में कोटद्वार (पौड़ी)  में हुई थी। इसका एक कार्यालय  ऋषिकेश  में भी है।
कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की स्थापना सन् 1939 में काठगोदाम  में हुई थी। इसका कार्यालय रामनगर तथा टनकपुर  में है।

रेल परिवहन

.पर्वतीय भौगोलिक संरचना के कारण प्रदेश में रेल पत्र का विस्तार बहुत कम है लगभग 345 किलोमीटर।
उत्तराखंड में 6 जिलो हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी, उधमसिंह नगर , नैनीताल और चम्पावत  में ही रेल परिवहन की सुविधा उपलब्ध है।
.राज्य में छोटे बड़े कुल 41 रेलवे  स्टेशन है।
उयतराखंड के  6 जिलों में सर्वाधिक रेलपथ वाला जिला हरिद्वार तथा सबसे कम रेलपथ वाला जिला पौड़ी गढ़वाल है। पौड़ी का एक मात्र रेलवे स्टेशन कोटद्वार है।
उत्तराखंड में बिछाई गई प्रथम रेल लाइन रामपुर से किच्छा से लाल कुआं से काठगोदाम है जो 1884 से परिचालन में है।
देश की प्रथम मालगाड़ी रूडकी से PIRAN कलियर 1851 चली थी
देश में पहली बार रेल के सफर की शुरुआत 16 अप्रैल, 1853 से मानी जाती है, जब मुंबई से थाणे के बीच पटरियों पर दौडी थी। लेकिन हकीकत यह है कि भारत में रेल सबसे पहले 22 दिसंबर, 1851 को चली थी। तब रेल (मालगाड़ी) ने रुड़की से पिरान कलियर तक करीब पांच किलोमीटर की दूरी तय की थी।
हरिद्वार से कानपुर के बीच पांच सौ किलोमीटर लंबी गंग नहर बनाने वाले तत्कालीन इंजीनियर कर्नल प्रोबी टी कॉटले ने गंगनहर पर लिखी अपनी रिपोर्ट "रिपोर्ट ऑन द गंगनहर कैनाल वर्क्स" में इसका वर्णन किया है। यह रिपोर्ट आज भी रुड़की स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की सेंट्रल लाइब्रेरी में मौजूद है।
देहरादून रेलवे स्टेशन मार्च 1900 में स्थापित किया गया। यह उत्तर रेलवे का सबसे आखिरी रेलवे स्टेशन है।
देहरादून, रायवाला, ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की, काशीपुर, रामनगर, रुद्रपुर, किच्छा, लालकुआं, हल्द्वानी, काठगोदाम तथा टनकपुर आदि राज्य के प्रमुख रेलवे स्टेशन हैं, जिनसे यात्री एवं माल का परिवहन होता है और इनमे टनकपुर (चंपावत) को छोड़कर सभी बड़ी रेल लाइनों के टर्मिनल स्टेशन है। टनकपुर (चंपावत) छोटी रेल लाइन का टर्मिनल स्टेशन है।
यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ एवं बदरीनाथ को 12 महीने चलने वाले चौड़े राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना पर काम शुरू होने के बाद यहाँ के चारों धाम को रेललिंक से जोड़ने का परियोजना प्रस्तावित है जिसका सर्वेक्षण कार्य जारी है।
इस परियोजना के अंतर्गत रेल लाइन बिछाने के अलावा भूस्खलन एवं पर्यावरण बचाव पर भी काम किया जायेगा.

हवाई सेवा
राज्य के प्रमुख हवाई अड्डे निम्नलिखित है
1-दून (जौली ग्रान्ट ) हवाई अड्डा – देहरादून
*देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट अब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जाना जाएगा।
2-पंतनगर (फूलबाग) – उधम सिंह नगर
3-नैनी सैनी – पिथोरागढ़
4-गौचर – चमोली
5-चिन्यलिसैण – उत्तरकाशी
*नैनी-सैनी एयरपोर्ट को ATR-72 के विमानों के परिचालन लायक बनाया जा रहा है।
*पंतनगर को कार्गो एयरपोर्ट के रूप में विकसित किया जा रहा है।
*जॉली ग्रांट हवाई अड्डे को विस्तृत कर बोइंग और एयरबस उतारने लायक बनाया गया है।
*देहरादून-नई दिल्ली के बीच नियमित वायु सेवा प्रारंभ की गई है।
*गोचर में स्थित गोचर हवाई अड्डे को हेलीकॉप्टर सर्विस हब के रुप में विकसित किया जाना है।
*इसके अलावा राज्य में सेना के 10 हेलिपैड है।
*केदारनाथ के लिए 16 मई, 2003 से पवन हंस कंपनी (Pawan Hansh Company) द्वारा हेलीकाप्टर सेवा प्रारंभ की गई है। यह हेलीकॉप्टर अगस्त्यमुनि तथा फाटा नामक स्थान से संचालित होते है।
यह सेवा केवल केदारनाथ के पट खुले रहने तक ही उपलब्ध होती है।
*हरिद्वार में एक एविएशन अकादमी और हवाई अड्डे का निर्माण किया जा रहा है।
जलमार्ग यातायात
राज्य में प्रभावित होने वाली गंगा, यमुना तथा कुछ अन्य नदियों में  छोटी-बड़ी नौकाओं द्वारा  आस-पास के क्षेत्रों में आवागमन किया जाता है। लेकिन उत्तराखंड में कोई भी राष्टीय जलमार्ग नहीं है।

उत्तराखंड राज्य की प्रमुख योजनाएं और विधेयक

उत्तराखंड पंचायत राज्य संशोधन विधेयक 2019-
27 मार्च 2016 को उत्तराखंड ने पंचायती राज विधायक विधानसभा में पास किया थाl 4 अप्रैल 2016 को राज्य में पंचायती राज विधेयक लागू किया गयाl
जून 2019 में पंचायती राज विधेयक में संशोधन किया गया। इस संशोधन से दो से अधिक बच्चे वाले चुनाव नहीं लड़ सकते हैंl
पंचायती चुनाव लड़ने के लिए योग्यता 10 पास रखी गई तथा महिला व अनुसूचित जनजाति जाति पुरुष के लिए आठ पास होनी जरूरी हैl तथा पंचायत का कोई प्रतिनिधि एक साथ दो पद धारण कर सकता हैl
चारधाम राजमार्ग विकास योजना-
27 दिसंबर 2016 को प्रधानमंत्री द्वारा इस योजना का शुभारंभ किया इस योजना का उद्देश्य धाम को आलवेदर रोड से जोड़ना है।
इस योजना हेतु 12000 करोड रुपए की राशि स्वीकृत की गई है इसके तहत 889 किलोमीटर सड़कों को 10 मीटर तक चौड़ा कराना हैl
अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना-
प्रधानमंत्री जन आयोग योजना के तहत प्रदेश के केवल 500000 परिवारों को प्रति वर्ष ₹500000 तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की गई हैl
मुख्यमंत्री जी ने इस योजना को आगे बढ़ाते हुए अटल आयुष्मान योजना के तहत और अधिक 18 लाख परिवारों को यह सुविधा देने की घोषणा की है अब राज्य में 23 लाख परिवारों को यह सुविधा मिलेगीl
इस योजना का आरंभ 25 दिसंबर 2018 को हुआ इस योजना के लिए सरकार ने गोल्डन कार्ड दिया है वह हेल्पलाइन नंबर 104 शुरू किया गयाl
राष्ट्रीय बायो श्री योजना-
यह योजना 1 अप्रैल 2017 को आंध्र प्रदेश से शुरू हुई इस योजना के तहत देश के 107 जिलों को चयनित किया गया उसमें हरिद्वार जिला भी शामिल किया है हरिद्वार जिले में 450 लोगों को जीवन सहायता उपकरण वितरण किए जिनमें व्हीलचेयर छड़ी चश्मे प्रमुख है।
उत्तराखंड वैष्णवी सुरक्षा योजना 2019-
इस योजना के तहत सरकार हर परिवार की बेटी के जन्म होने पर नवजात शिशु को वैष्णवी किट भेजेगी वैष्णवी सुरक्षा का संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग करेगा नवजात के मां-बाप के साथ सेल्फी फोटो भेजने पर सपरिवार को बधाई संदेश भी भेजेगीl
होमस्टे योजना 2018-
यह योजना पर्यटको को आकर्षित करने के लिए व पर्यटन क्षेत्र में रोजगार बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा चलाई गई है इसके तहत पहाड़ों में पर्यटकों को स्वच्छ आवासी रहने के लिए की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी सरकार का 2020 तक 500 होमस्टे बनाने का लक्ष्य हैl
नंदा गौरा योजना-
2 जून 2017 को राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई है l यह योजना गौरा देवी कन्या धन योजना व नंदा देवी योजना को मिलाकर बनाई गई है इस योजना के तहत राज्य की बीपीएल परिवार की बालिका को दो चरणों में 62 हजार रुपए दिए जाएंगेl इस योजना का संचालन महिला व बाल विकास मंत्रालय द्वारा किया जाएगाl
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना अप्रैल 2015-
1 अगस्त 2016 को इस योजना का दूसरा चरण शुरू हुआ इसके तहत 1.75 लाख रुपये तरुण निशुल्क उपचार सुविधा मिलेगी दुर्गम स्थानों में मरीजों के लिए हेली एंबुलेंस सेवा मिलेगीl
मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना-
7 मार्च 2019 को इस योजना का आरंभ हुआ इसके तहत 20000 आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ाने वाले बच्चों को सप्ताह में 2 दिन 100 मिली दूध मिलेगाl इस पहल के तहत 2.5 लाख बच्चों को उचित पोषण मिलेगाl
उत्तराखंड किसान पेंशन योजना-
15 अगस्त 2014 को इस योजना का आरंभ हुआ इसके तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र के किसानों को जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की भूमि है उन्हें सरकार ₹1000 प्रतिमाह पेंशन देगी यह सुविधा स्वयं की भूमि पर खेती करने वाले किसानों को मिलेगीl
जायका परियोजना-
राज्य सरकार व जापान की कंपनी जायका के बीच 2015 में 807 करोड का अनुबंध हुआ इसके तहत वन पंचायतों के माध्यम से वनों के संरक्षण चारगाह विकास महिला रोजगार व ग्रामीण आजीविका को बढ़ाया जाएगा 2022 तक 250 वन पंचायतों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया 
शिखर परियोजना-
इसके तहत महाविद्यालयों में रोजगार परक आईटी शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगीll
वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना-
1 जून 2002 को यह योजना शुरू हुई स्थानीय लोगों को पर्यटन की गतिविधियों से जोड़ने के लिए पर्यटन विभाग बैंकों के माध्यम से 4000000 रुपए तक का ऋण उपलब्ध कराएगा स्वीकृत धनराशि पर 1500000 रुपए की राजकीय सहायता प्रदान की जाती हैl
जननी सुरक्षा योजना-
इस योजना का प्रारंभ अप्रैल 2005 में हुआ इस योजना के तहत सरकारी अस्पतालों में सुरक्षित प्रसव कराने पर गर्भवती को 1430 की धनराशि दी जाएगी 2017 से यह धनराशि बढ़ाकर 6000 कर दी गई है इस योजना के तहत खुशियों की सवारी को 2015 में शामिल किया गया है जिसकी जिम्मेदारी जच्चा बच्चा को सुरक्षित घर पहुंचाने की हैl
सबला योजना-
19 नवंबर 2010 को इस योजना का आरंभ हुआ इसके तहत 11 से 18 वर्ष की किशोरियों जो कि स्कूल नहीं जाती हैं उनका विकास सुनिश्चित करना है सर्वप्रथम 4 जिले चमोली उत्तरकाशी नैनीताल हरिद्वार में सबला योजना की शुरुआत हुईl
आपातकालीन सेवा योजना 108-
यह एंबुलेंस सेवा 15 मई 2008 को शुरू की गई इसकी शुरुआत भुवन चंद्र खंडूरी जी ने की इस योजना का नाम दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखा गया 17 अप्रैल 2012 को 108 की सहायता सेवा के तहत डोली सेवा का आरंभ किया गयाl
अटल खाद्य योजना-
इस योजना का शुभारंभ 11 फरवरी 2011 को किया गया बीपीएल परिवार को इसके तहत ₹2 प्रति किलोग्राम की दर से गेहूं और ₹3 प्रति किलोग्राम की दर से चावल उपलब्ध कराया जाएगाl
ई गर्वनेंस-
सरकारी काम का जो मैं शीघ्र ताला ने वह सरकार के कार्यक्रम को जनता तक पहुंचाने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का प्रयोग ही ई गर्वनेंस कहलाता हैl राज्य सरकार ने 2011 को e-governance वर्ष घोषित कियाl राज्य में भू अभिलेखों के लिए देवभूमि नामक सॉफ्टवेयर तैयार किया गया तथा स्वान नेटवर्क के तहत राज्य के सभी तहसीलों को जोड़ा गया सरकारी विभागों की सूचना प्राप्त करने के लिए उतरा नामक पोर्टल बनाया गयाl
ई डिस्ट्रिक्ट परियोजना-
ई गवर्नेंस के तहत यह योजना 2009 में पौड़ी जनपद से शुरू की गई इसके तहत सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से सरकारी सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाना हैl
जनाधार ई सेवा-
राज्य की तहसीलों में निवास हैसियत चरित्र व जाति प्रमाण पत्र सुगमता से प्रदान होना इस सेवा के अंतर्गत शामिल किया गया इस सेवा का पूरा नाम दीनदयाल उपाध्याय जनाधार ई सेवा हैl
पंडित दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना-
9 नवंबर 2017 से इस योजना के तहत किसानों को 2% ब्याज दर पर एक लाख का लोन दिया जाएगाl
राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना-
2005 में उत्तराखंड सरकार व यूपीसीएल के बीच अनुबंध के तहत 2009 तक बीपीएल परिवार को विद्युत कनेक्शन दिया जाएगाl
स्वालम्बन योजना-
1966 में यह योजना प्रारंभ की गई इस योजना का लक्ष्य महिलाओं को परंपरागत और गैर परंपरागत धांधू का परीक्षण देना हैl 
गंगा नदी योजना-
मैं गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया स्पर्श गंगा अभियान 17 दिसंबर 2009 को गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा शुरू किया गया 17  दिसंबर को गंगा स्वच्छता दिवस मनाया जाता है तथा 7 जुलाई 2016 को हरिद्वार से नमामि गंगे अभियान शुरू किया गया नमामि गंगे योजना के तहत भागीरथी अलकनंदा गंगा मंदाकिनी नदिया शामिल की गई है नमामि गंगे योजना के तहत ऋषिकेश वह देहरादून में जैव विविधता पार्क बनाए जाएंगेl
Note- समान परिश्रमिक अधिनियम 1976 के तहत सभी महिलाओं व पुरुषों को समान वेतन देना हैl
• जाल खाल योजना का संबंध जाल संचलन से हैl
• दीक्षा प्रोग्राम का उपदेश सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या में वृद्धि करना हैl
• आयुष ग्राम योजना के तहत नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना हैl
• कुटीर ज्योति योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को निशुल्क विद्युत सुविधा प्रदान करने के लिए यह योजना शुरू की गई हैl
• राज्य सरकार ने 8 जुलाई 2011 को औद्योगिक नीति की घोषणा की और 26 मार्च 2003 को नई उद्योग नीति की घोषणा की राज्य सरकार ने 1 अप्रैल 2008 को औद्योगिक नीति की घोषणा की जो 2018 में लागू की गईl
• कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना को 2014 में एससी एसटी ओबीसी बालिकाओं के लिए आवासीय विद्यालय की स्थापना के उद्देश्य खोला गयाl
• राष्ट्रीय आदर्श विद्यालय के तहत एससी बच्चों को अंग्रेजी शिक्षा प्रदान कराना हैl
• रहबर योजना के तहत 18 से 35 वर्ष की गरीब महिलाओं को स्वरोजगार प्रशिक्षण देना हैl
• संकेत बाल विकास कार्यक्रम के तहत 1975 से आंगनवाड़ी केंद्र को चलाया जा रहा हैl
• वंदे मातरम योजना का आरंभ 9 जनवरी 2014 को है इसके तहत गर्भवती महिलाओं को निशुल्क उपचार किया जाता हैl
• किशोरी भक्ति योजना का आरंभ 2000-01 मैं हुई जिस्म के तहत 11 से 18 वर्ष की बालिकाओं को प्रशिक्षण प्रदान करना हैl 
• स्वाधार योजना 2001-02 से शुरू हुई इस योजना का लक्ष्य महिलाओं को कामकाजी व सशक्त बनाना हैl
• मोनाल परियोजना इस परियोजना के तहत 11 से 18 वर्ष की किशोरियों को मास्टर ट्रेनर के रूप में तैयार करना है।
• राज्य सरकार द्वारा 2006-07 को महिला सशक्तिकरण वर्ष घोषित किया गयाl
• प्रसूति प्रसुविधा अधिनियम 1961 के तहत महिलाओं को सर्वे तनिक अवकाश दिए जाने की घोषणा की गई दहेज निषेध अधिनियम 1961 को पारित किया गया वेश्यावृत्ति निवारण अधिनियम 1956 में पारित किया गयाl
• 9 दिसंबर 2014 को हिमालय दिवस मनाने की घोषणा हुई पहला हिमालय दिवस 9 सितंबर 2015 को मनाया गया थाथा।
• पुरोहित पेंशन योजना 2014 में 60 वर्ष से अधिक उम्र के पंडितों को ₹800 प्रति माह पेंशन दी जाएगीl
• हिमालय दर्शन योजना फरवरी 2015 को होली कब तक के माध्यम से हिमालय श्रृंखला का दर्शन कराना हैl
• हीटो पहाड़ दिवस 28 सितंबर 2015 को मनाया गयाl
• रोटी बैंक योजना मई 2017 को रुद्रपुर में शुरू की गईl
• शैलेश मटियानी पुरस्कार 2009 से शिक्षकों को प्रदान किया जाता हैl
• इंदिरा अम्मा कैंटीन योजना का आरंभ 15 अगस्त 2015 से हुआl
• पर्यावरण सुरक्षा को बढ़ाने के लिए 2015 में मेरा पहाड़ मेरा धन योजना शुरू की गईl
• तीलू रौतेली विशेष पेंशन योजना का आरंभ 1 अप्रैल 2015 को किया गया इसके तहत किस अधिकारी के लिए दी विक्यांग लोगों को पेंसिल सुविधा दी जाएगीl
• राज्य में वृद्धा अवस्था पेंशन 2014 से ₹800 प्रतिमाह मिलती हैl
• राज्य युवा नीति 5 सितंबर 2011 में घोषित की गई इसके तहत 18 से 35 वर्ष के युवाओं पर फोकस किया गयाl
• राज्य आंदोलनकारी जो विकलांग हुए उन्हें ₹10000 पेंशन तथा अन्य को ₹5000 पेंसिल दिया जाएगाl
• राठ विकास अभिकरण का गठन 2014-15 मैं किया गया जिसके तहत पौड़ी के राठ क्षेत्र का विकास हो सकेl
• निर्मल भारत अभियान 2017 से राज्य में शौचालय निर्माण योजना की शुरुआत हुईl
• आरोही परियोजना के तहत 19 मई 2002 को माइक्रो सॉफ्ट व इंटेल के सहयोग से अध्यापकों व बच्चों को कंप्यूटर प्रशिक्षण देना हैl
• शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 में पारित हुआl
• 26 अप्रैल 2001 को राज्य में पर्यटन नीति की घोषणा की गईl
• देवभूमि मुस्कान योजना 2009 में शुरू हुई जिसके तहत खनन कार्यों से जुडे लोगों के बच्चों को उत्कर्ष शिक्षा प्रदान करना हैl
• स्कूल चलो अभियान 1 जुलाई 2001 से शुरू किया गया जिसके तहत 6 से 16 वर्ष के बच्चों को स्कूल में 100% नामांकन कराना हैl
• 2000-01 मैं राजीव को राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार तथा बेस्ट टूरिज्म हेतु 2004 में राज्य को एक्सप्रेस गैलीलियो पुरस्कार मिलाl
• देहरादून में विज्ञान धाम अथवा शाइन सिटी की स्थापना की गईl
• उत्तराखंड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र की स्थापना 21 सितंबर 2005 को स्वायत संस्थान के रूप में की गईl
• उत्तराखंड विकास एवं प्रौद्योगिकी परिषद की स्थापना 21 फरवरी 2005 को की गईl
• उत्तराखंड में विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र की स्थापना 2 फरवरी 2006 को की गईl
• सोलर सिटी का विकास देहरादून में किया जा रहा हैl
• नैनीताल के पांडवाडानगर में जैव प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना की गईl
• राज्य सरकार पर्यावरण के क्षेत्र में गढरत्न सम्मान व सीसीआई ग्रीन अवार्ड प्रदान करती हैl
• पर्यावरण सुरक्षा के कार्यों के लिए राज्य सरकार पितांबर अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण फैलोशिप देती हैl
• हिमालय पर्यावरण शिक्षा संस्थान टिहरी व उत्तरकाशी में 1995 से पानी व पेड़ से को संरक्षण व समृद्ध करने के लिए कार्य कर रहा हैl
• पर्यावरण मित्र योजना कब आरंभ 2006 को श्रीनगर से हरक सिंह रावत द्वारा किया गयाl• देहरादून में बने राष्ट्रपति आशियाना एनेक्सी का उद्घाटन 10 जुलाई 2017 को किया गया

Thursday, April 16, 2020

ओलंपिक खेल

⭐ प्राचीन ओलंपिक खेल यूनान के ओलंपिया शहर से 1776 ईसा पूर्व में प्रारंभ हुआ कालांतर में इन खेलों का आयोजन बंद कर दिया गयाl
⭐आधुनिक ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का आरंभ 1896 ईसवी को फ्रांस के बैरोन पियरे डी कोबार्टिग के प्रयासों से यूनान के एथेंन शहर में हुआ तब से प्रत्येक 4 वर्ष के अंतराल पर इनका आयोजन किया जाता हैl
⭐अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की स्थापना  1894 ईसवी को सखोन नामक स्थान पर हुई जिसका मुख्यालय लुसोने में है।
⭐अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के प्रथम अध्यक्ष डिमिट्रियास विकेलास थे वर्तमान में ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थामस  बाख है।
⭐भारतीय ओलंपिक परिषद की स्थापना 1924 ईस्वी में की गई जिसके प्रथम अध्यक्ष सर जेजे टाटा थे ll
⭐अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की पहली महिला भारतीय सदस्य नीता अंबानी है जिन्हें 129सत्र 4 अगस्त 2016 को 52 वर्ष की आयु में सदस्य चुना गया।
⭐बैरोन पियरे डि कोबार्टिग के सुझाव पर 1913 ईस्वी में ओलंपिक ध्वज को का सर्जन किया गया इस ध्वज को सर्वप्रथम 1920 ईस्वी में एंटवर्प ओलंपिक में  फहराया गयाl ध्वज की पृष्ठभूमि सफेद है इस पर ओलंपिक प्रतीक के रूप में पांच रंगीन चक्र एक दूसरे से मिले हुए दर्शाए गए हैं जो विश्व के 5 महाद्वीप को दर्शाते हैं नीला चक्र यूरोप पीला चक्र एशिया काला चक्र परी का हरा चक्र ऑस्ट्रेलिया लाल चक्र उत्तर एवं दक्षिण अमेरिका का प्रतिनिधित्व करते हैंl
⭐ओलंपिक मशाल जलाने की शुरुआत 1928 ईस्वी में एम्एम्सटर्डम ओलंपिक से हुई 1936 में बर्लिन ओलंपिक खेलों में मसाज के वर्तमान स्वरूप को अपनाया गयाl
⭐ओलंपिक खेलों में शपथ ग्रहण करने पर परंपरा 1920 ईस्वी के एंडवर्प ओलंपिक से तथा शुभारंभ की परंपरा वर्ष 1968 में मैक्सिको सिटी ओलंपिक से बाहर हुईl
⭐1972 ईस्वी के म्यूनिख ओलंपिक में फिलिस्तीनी  आतंकवादी हमले में 11 इसराइली एथलीड मारेगा।
⭐किसी एक ओलंपिक में सर्वाधिक स्वर्ण जीतने वाले पुरुष खिलाड़ियों के तैराक माइकल फेल्प्स है। इन्हें गोल्डन शार्क के नाम से भी जाना जाता है इन्होंने 2008 में बीजिंग ओलंपिक में तैराकी की विभिन्न  प्रतियोगिता में 8 स्वर्ण पदक जीते थेl
⭐किसी ओलंपिक में सर्वाधिक 55 स्वर्ण पदक जीतने का विश्व रिकॉर्ड रूस का है रूस ने 55 स्वर्ण पदक 1988 में सियोल ओलंपिक में जीते थेl
⭐भारत की ओर से ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाला प्रथम खिलाड़ी एक आंगन इंडियन नॉर्मल प्रिजार्ड थे। ⭐जिन्होंने 1900 ईसवी में द्वितीय ओलंपिक में भाग लियाl और दो रजत पदक जीते थे।
⭐भारत में सर्वप्रथम 1920 के ओलंपिक में अपने खिलाड़ियों का दल भेजा इस दल में दो पहलवान दो अथिलीट एक प्रबंधक थे इन चार खिलाड़ियों में फदीपा डरेपा छागुले ने मैराथन दौड़ में 19 स्थान प्राप्त किया इस प्रकार वह भारत के प्रथम मैराथन धावक हुएl
⭐ओलंपिक में एथलेटिक्स प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचने वाले प्रथम भारतीय मिल्खा सिंह थे जिन्होंने 1960 में रोम ओलंपिक के 400 मीटर दौड़ में चौथा स्थान प्राप्त किया थाl ओलंपिक खेलों में सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीतने वाली महिला खिलाड़ी का नाम लरीना लाव्यनीना है। जिन्होंने जिम कास्टिक वर्ग में सर्वाधिक 9 स्वर्ण पदक सहित कुल 18 पदक जीते हैंl
⭐ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाली भारत की प्रथम महिला खिलाड़ी मेरी लीलाराम है।
⭐लंदन पहला शहर है जिसमें तीन ओलंपिक खेल 1908 1948 2012 की मेजबानी की है l
⭐31 में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों का शुभारंभ ब्राजील के शहर रियो डी जेनेरो में  अगस्त 2016 को हुआ इस समारोह का मुख्य आकर्षण केंद्र ग्लोबल वार्मिंग का संदेश रहाl उद्घाटन समारोह में भारतीय दल के ध्वजवाहक अभिनव बिंद्रा थाl दक्षिण सूडान और कोसोवो ने पहली बार 2016 के रियो ओलंपिक में भाग लिया रियो ओलंपिक में दो नए खेल रिग्बी-7 और गोल्फ को शामिल किया गयाll
⭐32 वें ओलंपिक का आयोजन माराकाना स्टेडियम टोक्यो में 2020 में किया जाएगाl 
⭐ओलंपिक पदक जीतने वाला प्रथम भारतीय मुक्केबाज मैरी काम थी ओलंपिक पदक जीतने वाली प्रथम महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल थीl
⭐सुशील कुमार भारत के प्रथम खिलाड़ी हुए जिन्होंने 2 बार लगातार ओलंपिक पद प्राप्त किए जिन्होंने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक 2012 के लंदन ओलंपिक में रजत पदक प्राप्त किया
⭐बीजिंग ओलंपिक 2008 में अभिनव बिंद्रा द्वारा 10 मीटर एयर राइफल में जीता गया स्वर्ण पदक किसी वैव्यक्तिक प्रतियोगिता में भारत का पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक है।
⭐2024 का ओलंपिक खेल पेरिस में प्रस्तावित हुआ हैl