Sunday, January 17, 2021

एक कदम शिक्षा की ओर❤️

उत्तराखंडी गुरुजी के नाम से प्रसिद्ध दीपक पंत सर जी और वेदांश्री लर्निंग एप के संचालक आशीष सक्सेना सर और संरक्षक अरुण गुप्ता सर ने बिंदुखत्ता का रोड क्षेत्र में निर्धन बच्चों की शिक्षा के लिए खोले गए अवंतिका कोचिंग सेंटर में उत्तराखंड पीसीएस के लिए तैयारी के स्मार्ट टिप्स दिए और बच्चों को शिक्षा की ओर प्रेरित किया l बच्चों को शिक्षा की ओर प्रेरित करने के लिए किताबें निशुल्क प्रदान की तथा जो विद्यार्थी उत्तराखंड की परीक्षा की तैयारी कर रहा है उनके लिए निशुल्क ऑनलाइन शिक्षा देने का आश्वासन दिया और साथ ही अवंतिका कोचिंग कलास में निशुल्क लाइब्रेरी  के लिए अन्य मदत करने का भी आश्वासन दिया।

2 comments: